गाजियाबाद : इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रातभर नहीं आई बिजली, घर छोड़ दिल्ली चले गए कई परिवार

Gaziabad News : गाजियाबाद के टीला मोड़ स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रातभर बिजली आपूर्ति नहीं रही। गर्मी से परेशान कई लोग रात में ही परिजनों के साथ दिल्ली चले गए। वहीं, लोग लगातार बिजली आपूर्ति सामान्य बनाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन विद्युत निगम के अधिकारी झूठ बोलकर जल्द बिजली आने का आश्वासन देते रहे।

रात करीब 11:20 बजे इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में बिजली गुल हो गई। लोगों ने विद्युत निगम के अधिकारियों को फोन किया, तो उन्होंने 33 केवी लाइन में फाल्ट और अन्य कारण बताए। कॉलोनी के व्हॉट्सएप ग्रुप में भी विद्युत निगम के उपखंड अधिकारी, जेई और लाइनमैन को जोड़ा गया।

लोग लगातार उनसे पूछते रहे कि बिजली कब आएगी। एसडीओ ने एक बार जवाब दिया और लाइनमैन को फाल्ट ठीक कर आपूर्ति सामान्य करने को कहा, लेकिन इसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी रही। बार-बार पूछने के बावजूद अधिकारियों ने जवाब देना बंद कर दिया।

इसके बाद, लोगों ने कहा कि यदि बिजली नहीं आएगी तो वे दिल्ली चले जाएंगे। मोहित ने बताया कि रात एक बजे तक बिजली नहीं आई, तो गर्मी के कारण वे अपने परिवार के साथ दिल्ली चले गए। छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानी हो रही थी। उन्होंने कहा कि कई और लोग भी अपने बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता के साथ रातभर घर से बाहर ही रहे।

यह पहली बार नहीं है कि बिजली रातभर गुल रही हो। लोग हर दिन इस समस्या का सामना करते हैं। कई बार को मजबूरी में अपने वाहनों में ही सोना पड़ता है। बिजली निगम के अधिकारी बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं कर रहे हैं।

बिजली निगम जोन-3 के मुख्य अभियंता दीपक अग्रवाल ने कहा कि इंद्रप्रस्थ में बिजली कटने पर रात में ही कर्मचारी जुट गए थे, लेकिन आपूर्ति सामान्य होने में समय लगा। सभी को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े : कर्नाटक के कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र गिरफ्तार, ED के छापे में मिला 10 KG चांदी, फॉरेन करेंसी, करोड़ों का कैश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें