Ghaziabad : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, आपसी सहमति से होता वादों का निस्तारण

Ghaziabad : न्यायालय परिसर में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर जिला जज प्रथम ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक अदालत का उद्देश्य आम जनता को त्वरित और सुलभ न्याय उपलब्ध कराना है। इसमें विभिन्न प्रकार के वादों का निस्तारण सुलह और समझौते के आधार पर मौके पर ही किया जाता है, जिससे लोगों का समय और धन दोनों की बचत होती है।

उन्होंने बताया कि लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्व से ही व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया गया था, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। इस प्रक्रिया से एक ओर जहां विभिन्न विभागों को राजस्व की वसूली में मदद मिलती है, वहीं दूसरी ओर न्यायालयों पर लंबित मुकदमों का बोझ भी कम होता है।

अपर जिला जज प्रथम ने कहा कि लोक अदालत का आयोजन न्याय व्यवस्था को अधिक प्रभावी और जनहितकारी बनाने का महत्वपूर्ण कदम है। इसके माध्यम से पक्षकार आपसी सहमति से विवादों का समाधान कर सकते हैं। न्यायालय ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि वे अधिक से अधिक मामलों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें, ताकि जनता को शीघ्र न्याय मिल सके और लोक अदालत की सार्थकता सिद्ध हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें