
- नगर जोन कप्तान ने पीड़ित लोगों के चेहरों पर बिखेरी मुस्कान
- नगर जोन पुलिस ने लूट चोरी हुए 425 मोबाइल किये बरामद
- करीब एक करोड़ से अधिक के मोबाइल हुए बरामद
- मोबाइल पाकर लोगों ने पुलिस की कि जमकर प्रसंसा
गाजियाबाद। एक बार फिर नगर जोन कप्तान राजेश कुमार के नेतृत्व में समस्त नगर जोन थाना पुलिस, स्वाट टीम, सर्विलांस सेल और साइबर सेल ने ऐसे लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य किया है। जिनके मोबाइल या तो चोरी हो गए थे या बदमाशों द्वारा लूट लिए गए थे। या मोबाईल खो गए थे। ऐसे 425 मोबाइल को पुलिस टीम ने बरामद कर लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखरने का कार्य किया है। अपने मोबाइल पाकर लोगों ने पुलिस की जमकर प्रशंसा की है।

बरामद मोबाइल की कीमत एक करोड़ से अधिक
नगर जोन कप्तान राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बरामद 425 मोबाइल की कीमत करीब एक करोड रुपए से अधिक की है। नगर जोन के सभी थानों व सर्विलांस, स्वाट टीम द्वारा भिन्न-भिन्न कम्पनियों के 425 मोबाइल अनुमानित कीमत एक करोड़ रूपये रिकवर कर मोबाइल स्वामियों को लौटाये गये है। सीईआईआर सेन्ट्रल इक्वीपमेंट आइडेंटीटी रजिस्ट्रर पोर्टल पर नगर जोन के विभिन्न थानों पर मोबाइल चोरी, स्नैचिंग/लूट व मोबाइल खोने आदि की प्राप्त शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस एवं मैनुअल इनपुट की सहायता से भिन्न-भिन्न कम्पनियों के कुल 425 मोबाइल जिनकी कीमत करीब एक करोड़ रूपये है की बरामदगी की गई है।

सर्विलांस टीम द्वारा मोबाइल फोन की बरामदगी के लिये तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया गया। बरामद किये गये मोबाइल फोन को मोबाइल फोन के स्वामियों की पहचान कर प्रदान किये गये हैं। इस मामले में कोतवाली नगर की टीम ने सबसे अधिक 137 मोबाइल बरामद करने में सफलता मिली है।
थानावार मोबाइल बरामदगी का विवरण
थाना कोतवाली नगर- 137
थाना विजयनगर -55
थाना सिहानीगेट-64
थाना नंदग्राम 63
थाना कविनगर -52
थाना मधुबन बापुधाम – 42
थाना साइबर क्राइम- 12