Ghaziabad : मसूरी थाने को मिली नई सौगात, निगरावठी पुलिस चौकी का हुआ गठन

Ghaziabad : पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ के आदेश पर कानून-व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए तमाम तरह के कार्य किए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत देहात जोन के मसूरी थाना क्षेत्र में एक नई पुलिस चौकी को भी शामिल किया गया है। हालांकि यह पुलिस चौकी काफी समय से ग्राम पंचायत सचिवालय के कार्यालय में संचालित हो रही थी, जिसे अब आधिकारिक रूप से निगरावठी पुलिस चौकी का नाम दिया गया है। यहां पर पहले चौकी इंचार्ज के रूप में सब-इंस्पेक्टर पूरन लाल की तैनाती की गई है।

जानकारी के अनुसार, मसूरी थाने को नई पुलिस चौकी की सौगात निगरावठी चौकी के रूप में मिली है। कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से इस नई पुलिस चौकी का गठन किया गया है। निगरावठी हल्का, जो अब तक हल्का-2 के नाम से जाना जाता था, को अब आधिकारिक रूप से निगरावठी चौकी के नाम से मान्यता मिल गई है। सब-इंस्पेक्टर पूरन लाल को चौकी का पहला इंचार्ज नियुक्त किया गया है। यह उनकी इस चौकी पर पहली आधिकारिक पोस्टिंग है।

इस नई पुलिस चौकी के गठन से स्थानीय क्षेत्र में पुलिस की पहुंच और निगरानी पहले से कहीं अधिक प्रभावी होगी। नाहल, गार्डन, जेल चौकी और कस्बा चौकी के साथ अब निगरावठी को शामिल किए जाने से मसूरी थाना क्षेत्र में कुल पाँच चौकियों का संचालन होगा।

एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि नई चौकी बनने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण एवं जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण में बड़ी मदद मिलेगी। यह चौकी प्रशासनिक दृष्टि से भी एक अहम कदम साबित होगी, जिससे मसूरी थाना क्षेत्र में सुरक्षा और सेवा दोनों को नई मजबूती मिलेगी।

ये भी पढ़े : रजत बेदी का फूटा गुस्सा, बॉलीवुड को बताया संवेदनहीन और स्वार्थी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे, 400 सफाई कर्मियों का करेंगे सम्मान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें