
गाजियाबाद : मसूरी थाना क्षेत्र के ढबारसी गांव में पैसे के लेन-देन को लेकर सरेराह दो पक्षों में हुए जबरदस्त लाठी-डंडे और पत्थरबाजी के विवाद में पुलिस ने वादी बनते हुए दोनों पक्षों के चार-चार नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए थे। वहीं, पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें हवालात का रास्ता दिखा दिया।
एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि 25 अगस्त 2025 को थाना मसूरी क्षेत्र ग्राम ढबारसी में दो पक्षों में उधार के पैसों के लेन-देन को लेकर आपसी विवाद हुआ था। इस दौरान लाठी-डंडों से मारपीट कर शांति व्यवस्था भंग की गई थी।
मसूरी पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के शेर मोहम्मद उर्फ शेरु पुत्र गबरु, असलम पुत्र आस मोहम्मद, आस मोहम्मद पुत्र गबरु, फिरोज पुत्र आस मोहम्मद, आस मोहम्मद पुत्र फराकत, जाकिर पुत्र फराकत, फरियाद पुत्र फराकत, जावेद पुत्र राजु सभी निवासी मोहद्दीनपुर ढबारसी एवं 3-4 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल जाकिर पुत्र फराकत, आस मोहम्मद उर्फ आशु पुत्र फराकत, फरियाद पुत्र फराकत और आस मोहम्मद पुत्र गबरु को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान दोनों पक्षों के आरोपियों ने बताया कि हमारा विवाद उधार के पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ था।
ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत
बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी