
गाजियाबाद। शासन के आदेश पर सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जहां यातायात पुलिस लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। वही परिवहन विभाग की टीम भी सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से तमाम तरह के कार्य करती हुई नजर आ रही है।
हालांकि इसी बीच मसूरी थाना प्रभारी अजय चौधरी और उनकी टीम द्वारा सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क हादसों की रोकथाम के उद्देश्य से चेकिंग अभियान चलाया गया और चेकिंग अभियान के अंतर्गत जिन दुपहिया वाहन चालकों के पास हेलमेट नहीं थे। उन्हें हेलमेट वितरण किए गए और उन्हें खुद की सेफ्टी और हेलमेट लगाकर चलने की अपील भी की गई है।
एसीपी लिपि नगायच ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के आदेश के अनुपालन में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से मसूरी थाना क्षेत्र के समस्त चौराहों और चेकिंग पॉइंट पर चेकिंग की गई । चेकिंग के दौरान जहां लोगों को जागरूक किया गया।
वहीं थाना प्रभारी अजय चौधरी टीम को साथ लेकर चेकिंग करते हुए जनता को जागरूक करने का कार्य किया गया है। इसी के अंतर्गत 30 से अधिक हेलमेट भी दो पहिया वाहन चालकों को वितरण किए गए हैं और लोगों को जागरूकता के साथ-साथ खुद की सुरक्षा एवं हेलमेट, सीट बेल्ट के साथ चलने की अपील भी की गई है।