
Ghaziabad : नगर निगम शहर को अवैध अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में शहर के कई हिस्सों में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को नगर निगम टीम द्वारा विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाया गया।
शनिवार सुबह वार्ड 20 के अंतर्गत आने वाली राजीव कॉलोनी के बाहर डीएलएफ बॉर्डर से वजीराबाद रोड तक अवैध अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान डीएलएफ बॉर्डर पर बने अवैध खोखे, रेहड़ी-पटरी तथा दुकानदारों द्वारा ईंटों से किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
वार्ड 20 के भाजपा पार्षद यशपाल पहलवान ने कहा कि डीएलएफ बॉर्डर दिल्ली से आने वाली मुख्य सड़क है, जिससे कई इलाकों के लोग गुजरते हैं। यहाँ अवैध अतिक्रमण होने के कारण यहाँ से गुजरने वाले लोगों को जाम में फँसने की परेशानी झेलनी पड़ती थी। इस अतिक्रमण के हटने से यहाँ से गुजरने वाले लोगों को जाम से राहत मिलेगी।