
- घायल अवस्था में मोबाइल स्नेचर को कराया अस्पताल में भर्ती
गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन जोन कप्तान निमिष पाटिल के आदेश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसीपी साहिबाबाद स्वेता कुमारी यादव एवं थाना प्रभारी साहिबाबाद योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में मोबाइल स्नेचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले और आतंक का पर्याय बदमाश के साथ मुठभेड़ का मामला सामने आया है। पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हुआ जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस, स्नैचिंग किया हुआ एक मोबाइल फोन व चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद की है। एसीपी स्वेता कुमारी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह साहिबाबाद पुलिस द्वारा लूट व स्नैचिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए सिटी फॉरेस्ट से नाग द्वार चौराहे की तरफ आने वाले मार्ग पर चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा मोटर साइकिल पर सवार आ रहे दो संदिग्ध व्यक्तियो को रूकने का इशारा किया गया। परंतु पुलिस के इशारे पर न रूकते हुए भागने लगे तथा पुलिस द्वारा उनका पीछा किया तो मोटर साइकिल सवार दोनो व्यक्तियो ने अपने आप को घिरता देख कुछ दूरी से पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।

पुलिस द्वारा अपने आप को बचाते हुए जवाबी कार्यवाही में फायर किया। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिससे बदमाश घायल होकर नीचे गिर गया तथा दूसरा बदमाश मौका देखकर भाग गया । पुलिस द्वारा मौके से घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश ने अपना नाम अमन पुत्र ओमवीर निवासी नंदग्राम थाना नंदग्राम गाजियाबाद बताया है। जिसके कब्जे से अवैध तमंचा, खोखा कारतूस, जिन्दा कारतूस, स्नैचिंग किया हुआ मोबाइल फोन व चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई । घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूछताछ करने पर बरामद मोटर साइकिल को दिल्ली से चोरी किया था। इसी चोरी की मोटर साइकिल से बदमाश और उसका साथी शिवम निवासी दिल्ली के साथ मोबाइल फोन स्नैचिंग करता है और उन्हें राह चलते अनजान व्यक्तियों को बेच देते हैं। दोनों बदमाशों ने पिछले कुछ समय में कई व्यक्तियों से मोबाइल फोन छीनने की घटना को स्वीकार किया गया ।