Ghaziabad : मिशन शक्ति जागरूकता अभियान का दिखा असर, गुमसुदा मासूम बच्ची को परिवार से मिलाया

  • दोनो युवकों को किया पुलिस ने किया सम्मानित

Ghaziabad : शासन के आदेश पर चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम अब परवान चढ़ता हुआ नजर आया है। जिसके अंतर्गत कमिश्नरेट पुलिस द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में आठ वर्षीय एक मासूम बच्ची के गुमसुदा हो जाने के बाद दो युवकों द्वारा उस बच्ची को पुलिस के सुपुर्द किया गया । पुलिस द्वारा मासूम बच्ची के परिजनों को सुपुर्द कर परिवार में खुशी लाने का कार्य किया गया। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मिशन शक्ति फेस 5.0 के अभियान को सफल बनाने के लिए गुरुवार को एक 08 वर्षीय बच्ची शहीद नगर मेट्रो स्टेशन शहीद नगर के पास बॉबी और हिमांशु नाम के दो युवकों को मिली थी । जो अपना नाम कलपी और माता-पिता का नाम ही बता पा रही थी । घर का पता नहीं बता पा रही थी ।

उसके पास एक स्कूल बैग था । बॉबी और हिमांशु द्वारा बच्ची के बारे में मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी को सूचना दी गई । सूचना मिलते ही तत्काल कार्यवाही करते हुए बच्ची को थाना साहिबाबाद मिशन शक्ति केंद्र पर बिठाया गया पानी और खाने के लिए बच्ची को दिया गया । मिशन शक्ति केंद्र द्वारा बॉबी और हिमांशु नाम के युवकों के साथ बच्ची के माता-पिता का घर ढूंढना शुरू किया । शाम करीब 06 बजे बच्ची के स्कूल का पता चल गया जो शहीद नगर के कल्लन चौक का सरकारी स्कूल था । वहां से बच्ची के माता पिता का नंबर प्राप्त हुआ । नंबर पर माता को बच्ची के बारे में सूचना दी गई । बच्ची की माता थाना पर आकर लिखित रूप में बच्ची को उनके माता के सुपुर्द किया गया ।

बॉबी और हिमांशु द्वारा बच्ची का घर ढूंढने में मिशन शक्ति केंद्र की जो सहायता की गई वह सराहनीय है। उनके इस सहयोग के लिए मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी उप निरीक्षक विनीता चौधरी द्वारा उनका आभार व्यक्त किया व पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें