
Ghaziabad : कमिश्नरेट में स्नैचिंग की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी क्रम में इंदिरापुरम पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ताबड़तोड़ एनकाउंटर करते हुए सख्ती दिखाई है। इसी कड़ी में इंदिरापुरम पुलिस द्वारा स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक बदमाश के साथ मुठभेड़ का मामला सामने आया है। इंदिरापुरम पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरापुरम क्षेत्र में हुई स्नैचिंग व लूट की घटनाओं के खुलासे और अपराध की रोकथाम के लिए अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत देर रात्रि इंदिरापुरम पुलिस द्वारा 5/6 की पुलिया पर चेकिंग की जा रही थी। तभी कनावनी पुलिया की ओर से एक बाइक पर सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, परंतु मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति नहीं रुका और बाइक को तेजी से मोड़कर कनावनी पुलिया की ओर भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा करने पर हड़बड़ाहट में उसकी बाइक फिसलकर सड़क पर गिर गई।
अपने आप को पुलिस से घिरा देखकर व्यक्ति ने खुद को पुलिस के हवाले करने के बजाय अपने पास रखे तमंचे से पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया, जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिससे बदमाश पारस उर्फ सोनू पुत्र राम अवतार निवासी शाहदरा, दिल्ली के दोनों पैरों में गोली लगी। बदमाश घायल होकर नीचे गिर पड़ा। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बदमाश के कब्जे से असलहा और बाइक बरामद की गई है। पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि बदमाश गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में राह चलते लोगों की चैन लूटकर दिल्ली में सस्ते दामों पर बेच देता था और उन पैसों को अपने शौक पूरे करने में खर्च करता था। 06/10/2025 को एटीएस एडवांटेज के गेट नंबर-5 के बाहर एक महिला के गले से चैन छीनी थी, जिसे उसने दिल्ली में बेच दिया था। घायल बदमाश पारस उर्फ सोनू पर लूट और स्नैचिंग के 11 मुकदमे दिल्ली में तथा 6 मुकदमे गाजियाबाद में दर्ज हैं।
यह भी पढ़े : Mathura : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने की प्रेमानंद महाराज से भेंट, की स्वास्थ्य लाभ की कामना