गाजियाबाद : पासपोर्ट सेवा को सुगम बनाने की पहल! डाक कर्मचारियों को दिया प्रक्षिक्षण, अब आवेदकों को समय से मिलेगा पासपोर्ट

गाजियाबाद। हापुड़ चुंगी पर स्थित पासपोर्ट कार्यालय के पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप लगातार पासपोर्ट सेवा को बेहतर करने का कार्य करते हुए आवेदकों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं अब पासपोर्ट को सुगम और जल्दी अवेदको के समक्ष पहुंचने को लेकर तमाम तरह का प्रयास करते हुए नजर आए हैं।

हालांकि इसी कड़ी में डाक विभाग के अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है। जिससे अब डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र से भी समय पर पासपोर्ट आवेदको को मिल सकेगा। जानकारी के अनुसार बता दें कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद वर्ष 1997 से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के आवेदकों को पासपोर्ट सम्बंधी सेवाएं प्रदान कर रहा है। जिसके क्षेत्राधिकार में आगरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हाथरस, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, हापुड़, शामली, और सहारनपुर जिले शामिल हैं।

आवेदकों को पासपोर्ट सम्बंधी सेवाएं और अधिक सुलभ रूप से प्रदान करने के क्रम में विदेश मंत्रालय भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत डाक विभाग के साथ मिलकर विभिन्न जिलों में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। जिसका प्रमुख उद्देश्य आवेदकों को पासपोर्ट सम्बंधी सेवाएं उनके नजदीकी केंद्रों में उपलब्ध कराना है। डाक विभाग सेवा केंद्र के डाक विभाग के कार्मिकों से सम्बंधित कार्य को अधिक कुशल बनाने के क्रम में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा 05 जुलाई, 2025 को एक दिवसीय विशिष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डाक विभाग के 30 से अधिक अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया, जोकि विभिन्न जिलों में संचालित डाक कार्यालय में कार्यरत हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप, आईएफएस ने पासपोर्ट सम्बंधी सेवाओं को नागरिकों तक अत्यंत सुलभ एवं पारदर्शी तरीके से पहुँचाने के लिए भारत सरकार के प्रयासों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी द्वारा इस कार्य में डाक विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों एवं सहयोग की सराहना की गयी।

इसके उपरांत कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डाक विभाग के गाजियाबाद एवं हापुड़ के प्रमुख अधिकारी विशाल पाठक ने भी पासपोर्ट प्रणाली में हुए सुधारों पर चर्चा की एवं इसमें डाक विभाग के महत्व को रेखांकित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्त में विशेष प्रश्न-उत्तर सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें डाक विभाग के अधिकारियों द्वारा पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया के दौरान आने वाली विविध समस्याओं के सम्बंध में प्रश्न पूछे गए और उनका समाधान पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारियों द्वारा किया गया।

डाक विभाग के अधिकारियों द्वारा इस प्रभावी प्रशिक्षण सत्र की अत्यंत सराहना की गयी। जिसमें उन्हें कार्य से सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयों को अत्यंत सरल एवं सहज रूप से परिचित करवाया गया एवं नियमित अंतराल पर इस तरह के प्रशिक्षण सत्र के आयोजन की बात रखी गयी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें