Ghaziabad : इंदिरापुरम पुलिस की क्रैकडाउन हैट्रिक, 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल

Ghaziabad : ऑपरेशन लंगड़ा अभियान के अंतर्गत इंदिरापुरम पुलिस ने ताबड़तोड़ क्रैकडाउन कर बदमाशों की कमर तोड़ दी। 25 हजार के इनामी बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ का मामला सामने आया। इस कार्रवाई के साथ पुलिस ने मुठभेड़ की हैट्रिक भी पूरी की है। लगातार अलग-अलग मुठभेड़ों में पुलिस ने तीन बदमाशों को घायल कर जेल का रास्ता दिखाया।

इंदिरापुरम पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है।

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरापुरम क्षेत्र में हुई स्नैचिंग व लूट की घटनाओं के खुलासे और अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा सेक्टर-1 वसुंधरा टी-पॉइंट पर चेकिंग की जा रही थी। तभी हिण्डन पुलिया की ओर से एक बाइक सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार नहीं रुका और वसुंधरा सेक्टर-2ए ग्राउंड की ओर कच्चे रास्ते से भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो हड़बड़ाहट में बाइक फिसलकर गिर गई।

अपने आप को पुलिस से घिरा देख बदमाश ने अपने पास रखे तमंचे से पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया, लेकिन पुलिस बाल-बाल बच गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे बदमाश अफजल पुत्र अनवर निवासी इंदिरापुरी, पुलिस चौकी थाना लोनी बॉर्डर के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पूछताछ में बदमाश ने बताया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक महीने पहले वसुंधरा सेक्टर-8 थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में बाइक सवार व्यक्ति से छिनैती की थी और मौके से फरार हो गया था। बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह काफी समय से फरार चल रहा था। घायल बदमाश पर कई मुकदमे पंजीकृत हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें