जालौन : बवाल करने वाले आरोपियों के घर चला बुलडोज़र, एनएसए की होगी कार्यवाही

जालौन : उरई कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की रात हुई मारपीट व आगजनी की घटना को लेकर जालौन जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने मामले के दो आरोपियों के घर पर बुलडोज़र चलाया है। इसके साथ ही मौके पर खड़ी एक कार व बाइक भी बरामद की गई है। आरोपियों के विरुद्ध एनएसए की भी तैयारी की जा रही है।

बताते चलें कि बीती रात उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी बस स्टैंड पर शताब्दी ट्रेवल्स के कार्यालय में सवारियां बैठाने और कपल का वीडियो बनाने को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें युवकों ने मारपीट कर दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर युवकों की पहचान करते हुए पांच आरोपियों शादाब, मिराज, मकसूद, अल्ताफ और शादाब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, पुलिस ने आरोपी शादाब और माजिद द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे पर कार्यवाही करते हुए बुलडोज़र चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया। मौके पर खड़ी एक लावारिस कार व एक बाइक को भी जब्त किया गया।

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर उपद्रव करने वाले आरोपियों को चिन्हित किया गया है। इनमें से पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर और एनएसए की कार्यवाही की जाएगी। मामले में शामिल दो आरोपियों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था, जिसे कब्जा मुक्त कराया गया है।

ये भी पढ़ें झाँसी : बबीना पुलिस ने विद्यालयों और वाहनों की चेकिंग कराई, एंटी-रोमियो टीम सक्रिय

जालौन : दो पक्षों में हुआ विवाद, बाइकों में लगाई आग, जमकर हुआ उपद्रव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें