गाजियाबाद : अवैध अतिक्रमण अभियान को लगाते हुए पलीता, सरकारी नाले पर कब्जा

  • डासना में नगर पंचायत से आगे सड़क पर अवैध अतिक्रमण
  • नगर पंचायत डासना और पुलिस का अवैध अतिक्रमण अभियान

गाजियाबाद। शासन के आदेश और उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में जनपद में चल रहे अवैध रूप से अतिक्रमण अभियान में जहां पुलिस द्वारा सड़कों से अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य करती हुई नजर आ रही है । वही डासना नगर पंचायत गेट से लेकर मसूरी रोड पर सरकारी नाले और सड़क पर अवैध कब्जा कर अतिक्रमण करने का कार्य होता हुआ नजर आया है। हालांकि एक शिकायतकर्ता द्वारा इस मामले में जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की गई है।

शिकायतकर्ता द्वारा जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि नगर पंचायत के दूसरे गेट से लेकर गैस एजेंसी तक बड़े पैमाने पर होटल संचालकों द्वारा सरकारी नालों पर कब्जा कर अवैध अतिक्रमण करने का कार्य किया गया है, तो वही रात्रि में सड़कों पर गाड़ियां खड़ी होने से आवागमन करने वाले लोगों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। यहां तक की जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। अगर जिला प्रशासन नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान को बेहतर तरीके से करें तो लोगों को जाम से मुक्ति मिल सकती है।

हालांकि इस मामले की शिकायत उच्च स्तर पर की गई है और जल्द ही सरकारी नाले और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को नहीं हटाया गया तो इस मामले की शिकायत उच्च स्तर पर की जाएगी। रात्रि के समय तो आवागमन करने में काफी दिक्कत आती है। सड़कों पर खड़ी गाड़ियां जाम की स्थिति पैदा कर देती है और गाड़ी में बैठे लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। कई बार तो होटल पर सामान लेने वाले लोग सड़कों पर गाड़ियां खड़े कर देते है। अगर उनसे गाड़ी साइड में लगाने की बात की जाए तो लड़ने झगड़ने और बदतमीजी पर भी उतारु हो जाते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें