गाजियाबाद : आईबी कर्मचारी और बहन की संगदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सुसाइड की आशंका

गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम में भाई बहन के द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि पुलिस द्वारा घटना की सूचना मिलते ही दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। दोनों के द्वारा सुसाइड की घटना से जहां परिवार सदमे में है।

वहीं आखिर सुसाइड क्यों किया गया इस मामले को लेकर भी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोविंदपुरम में 30 वर्षीय अविनाश कुमार और उनकी 26 वर्षीय बहन अंजली ने गुरुवार को शाम करीब पांच बजे संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। कमरे का गेट बंद था घर पहुंची मां ने कमरा बंद देखा तो पड़ोसियों को बुलाया और ताला तोड़कर दोनो को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया।

स्थानीय लोगों ने दोनों मूर्छित अवस्था मे निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हालांकि पुलिस ने हॉस्पिटल की सूचना के आधार पर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिये। इसी बीच परिजनों ने किसी भी तरह की पुलिस कार्यवाही कराने से इनकार किया। एसीपी भास्कर वर्मा के अनुसार कविनगर थाना एरिया के गोविंदपुरम के मकान संख्या एच-352 निवासी अविनाश कुमार सिंह जो इंटेलिजेंस ब्यूरो दिल्ली में कार्यरत थे और निजी कंपनी में नौकरी करने वाली उनकी बहन अंजली ने गुरुवार की शाम घर के एक कमरे में जहरीला पदार्थ खा लिया। मां ने घर पहुंचकर देखा कमरे का कुंडा लगा था।

कॉल करने पर मोबाइल बंद कमरे में बजता मिला। मां ने कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन वह अंदर से बंद था। शोर मचाने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और ताला तोड़कर कमरे में पहुंचे जहां दोनों भाई बहन मूर्छित हालत में पड़े दिखे। आनन-फानन में दोनों को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा ने आगे बताया कि पीड़ित परिजनों ने पुलिस कार्यवाही से इनकार किया है। बताया कि डॉक्टरों के अनुसार दोनों ने सल्फास खाया है और अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही दोनों की मौत हो चुकी थी।

मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। मृतक अविनाश के चाचा अजीत कुमार ने बताया कि उनका परिवार मूल रूप से जनपद हापुड़ के एक गांव निवासी हैं। उनका बड़ा भाई सुखवीर सिंह करीब 30 वर्ष पूर्व गोविंदपुरम में आकर बस गए थे। भतीजे अविनाश और भतीजी अंजली का जन्म गोविंदपुरम में ही हुआ है। अविनाश कुमार सिंह इंटेलीजेंस ब्यूरो में दिल्ली की चाणक्यपुरी में तैनात थे। जबकि अंजली एक निजी कंपनी में जॉब करती थी। इनके पिता सुखबीर सिंह वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद में तैनात हैं और मां सरकारी अध्यापिका हैं।

यह भी पढ़े : पटना : AIIMS के डॉक्टरों की हड़ताल! ओपीडी-इमरजेंसी ठप, MLA चेतन आनंद के खिलाफ FIR की मांग

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल