Ghaziabad : ‘मैं जाट हूं, 50 थार खरीद सकता हूं…’, नशे में धुत महिला वकील ने आधी रात में काटा बवाल

Ghaziabad : गाजियाबाद के मोदी नगर थाना क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला युवक से बदसलूकी करती नजर आ रही है। इस महिला ने अपनी बिरादरी का रौब दिखाते हुए गाली-गलौज की और कहा कि वह जाट है और ऐसी 50 थार गाड़ियां खरीद सकती है। इस मामले में दो पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं, जो महिला का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं।

यह घटना 31 दिसंबर की रात की बताई जा रही है। युवक अभिषेक नेहरा, जो मोदी नगर थाना क्षेत्र का निवासी है, अपने छोटे भाई के साथ दिल्ली से लौट रहा था। जब वह अपने घर निवाड़ी रोड पर पहुंचा, तो उसके घर के सामने दो कारें खड़ी थीं, जिनमें कुछ लोग शराब पी रहे थे। इनमें से एक महिला भी थी।

अभिषेक का आरोप है कि जब उसने उनसे अपनी गाड़ियों को हटाने को कहा, तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी उतरकर गाली-गलौज करने लगे और वर्दी दिखाकर रौब झाड़ने लगे। उसने कहा कि उसे सिर्फ अपने घर के अंदर गाड़ी लगाने की अनुमति दी जाए, बाकी सब चलता रहे। इस पर पुलिसकर्मी धमकाने लगे और महिला ने नशे की हालत में अभिषेक को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।

वीडियो में दिख रही महिला ने कहा कि यह रोड उसके बाप की नहीं है, और पूरे गाजियाबाद में उसकी मार्केट है। उसने यह भी कहा कि वह जाट है और ऐसी 50 थार गाड़ियां खरीद सकती है। साथ ही, मौजूद दो पुलिसकर्मियों ने वीडियो डिलीट करने का दबाव बनाया और धमकी दी कि ऐसा न करने पर उन्हें केस में फंसा देंगे।

वायरल वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी का नाम जितेंद्र राघव है, जो निवाड़ी थाना में तैनात है। पीड़ित का आरोप है कि उसने इस घटना की शिकायत कमिश्नर ऑफिस में की, लेकिन शिकायत दर्ज होते ही उसके खिलाफ ही शराब पीने का मामला दर्ज कर लिया गया।

यह मामला उल्टा ही पलट गया है, जिसमें अभिषेक पर ही महिला का पीछा करने और बदसलूकी का आरोप है। पीड़ित का कहना है कि यदि पुलिस ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की, तो वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी शिकायत करेंगे।

यह भी पढ़े : झांसी में चाहे बुर्का हो या घूंघट, बिना चेहरा दिखाए नहीं मिलेंगे जेवर; पुलिस की सहमति से दुकानों के बाहर लगे पोस्टर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें