गाजियाबाद : हिस्ट्रीशीटर बड़े भाई को छोटे भाई ने उतारा मौत के घाट

गाजियाबाद। निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव पेंगा में बीते सोमवार की रात्रि में छोटे भाई ने बड़े की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों के बीच काफी समय एक महिला को लेकर विवाद चल रहा था। मृतक निवाड़ी थाने का हिस्ट्री शीटर बदमाश था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार गांव पेंगा निवासी महिला पूनम देवी अपने दो पुत्र विक्रांत व निशांत के साथ रहते है। बताया जा रहा है कि उनके छोटे पुत्र निशांत के साथ एक महिला लिव इन में रहती है। महिला को लेकर दोनों भाईयों को अक्सर विवाद होता रहता था।

सोमवार रात को फिर से इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि निशांत ने पिस्टल से बड़े भाई विक्रांत को गोली मार दी। गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन फानन में स्थानीय अस्पताल भर्ती कराकर पुलिस को सूचना दी। डॉक्टरों में उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय व निवाड़ी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या करने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: जालौन : लू से बचाव को मेडिकल कॉलेज ने जारी की सलाह, दोपहर में घर से निकलने से बचें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत कोई धर्मशाला नहीं है किसानों का पेट काटकर नेहरू ने दिया पाकिस्तान को पानी पाकिस्तान में 50 प्रतिशत मस्जिदें आतंकवादियों का अड्डा, कैंप में अब भी चल रही हमले की ट्रैनिंग भारत ने पाकिस्तान से मांगा हाफिज सईद चिल्ला गांव में कब्रिस्तान में चला बुलडोजर