
गाजियाबाद। भोजपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पुलिस विभाग को शोक में डुबो दिया। अमराला अंडरपास के पास एक थार गाड़ी के एक्सीडेंट के बाद पीआरवी पर तैनात हेड कांस्टेबल अनुज कुमार और कॉन्स्टेबल पंकज घायल चालक की मदद कर रहे थे। दोनों पुलिसकर्मी गाड़ी साइड में खड़ी कर फर्स्ट एड किट निकाल रहे थे कि तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पीआरवी को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि पीआरवी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों पुलिसकर्मी दूर जा गिरे। हेड कांस्टेबल अनुज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पंकज को मामूली चोटें आईं। मौके पर पहुंची भोजपुर पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान अनुज कुमार की मौत हो गई। हादसे में अनुज की दोनों टांगें भी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थीं और अधिक खून बहने से उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

चश्मदीदों के अनुसार, हादसे से पहले अनुज और पंकज थार चालक को प्राथमिक उपचार दे रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस ने ट्रक चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया और वाहन को कब्जे में ले लिया।
डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि इस घटना में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मृतक हेड कांस्टेबल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रविवार की रात पुलिस महकमे के लिए ‘काला दिन’ साबित हुई।