
गाजियाबाद। बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद और HRIT यूनिवर्सिटी के कुलपति अनिल अग्रवाल समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस मामले में आरोप है कि सन 2018 में राजस्थान निवासी की 5060 वर्ग मीटर जमीन को अर्थला इलाके में हरिश्चंद्र रामकली ट्रस्ट के नाम दान कराने का प्रयास किया गया था।
इस मामले में सब रजिस्ट्रार नवीन शर्मा और ट्रस्ट व उनके ट्रस्टी के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट (MP/MLA) के आदेश पर थाना सिहानी गेट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।