गाजियाबाद: चार ग्राम प्रधानों ने विद्युत विभाग के जेई के खिलाफ एमडी से लिखित शिकायत की

गाजियाबाद: विद्युत विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ आए दिन शिकायतों का सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व में पिलखुवा-धौलाना उपखंड कार्यालय के अंतर्गत आने वाले मसूरी बिजली घर पर तैनात एक जेई के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच-पड़ताल के बाद विभागीय कार्यवाही उच्च अधिकारी द्वारा की गई थी।

वहीं, एक बार फिर नए बिजली विभाग के जेई के खिलाफ चार गांव के प्रधानों द्वारा लिखित में एमडी से शिकायत कर मोर्चा खोल दिया गया है। जेई के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

इस मामले में ग्राम प्रधान माया देवी ग्राम आकलपुर-समयपुर, ग्राम प्रधान आसमा मोहिदीनपुर-ढबारसी, ग्राम प्रधान हरेंद्र कुमार अमीपुर-बढायला और ग्राम प्रधान शहजाद चौधरी मसूरी-मुबारकपुर का आरोप है कि जेई अभी आए हुए केवल दो माह हुए हैं, लेकिन उन्होंने समस्त गांव में अवैध उगाही का खेल खेलकर ग्रामवासियों को परेशान कर दिया। प्रतिदिन 10 से 15 लोगों के घरों पर छापा मारते हैं और जिनसे पैसे ले लेते हैं, उनका कुछ नहीं करते, जबकि दो-तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर देते हैं। यह सिलसिला काफी समय से चल रहा है।

ग्रामवासी विद्युत विभाग के जेई से काफी हताश और परेशान हैं। उनका कहना है कि बिजली की समस्या जस की तस बनी हुई है। जेई बिजली की समस्याओं पर ध्यान नहीं देते बल्कि अवैध उगाही का धंधा अपनी टीम के साथ कर रहे हैं। इस मामले में पूर्व में भी एक्स-ईएन से शिकायत की गई थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद इस मामले में एमडी और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है।

क्या कहते हैं विद्युत विभाग के जेई

जेई रामनारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुझे आए हुए अभी दो माह का समय हुआ है। मैंने देखा कि कई गांवों में लगातार बिजली चोरी की जा रही है। कट्टी डालकर चोरी करने वाले लोगों के घरों पर चेकिंग की गई, और किसी से भी अवैध रूप से पैसे नहीं लिए गए। हालांकि शिकायत करने वाले लोग कहीं न कहीं गलत कार्य का साथ दे रहे हैं, जिस कारण शिकायत की जा रही है।

इस मामले में अधिकारी खुद जांच-पड़ताल कर सकते हैं और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। मेरे द्वारा शासन के आदेश और उच्च अधिकारियों के निर्देशन में दिए गए निर्देशों का पालन किया जा रहा है। हमारा मकसद उपभोक्ताओं को समय पर बिजली प्रदान करना और बिजली चोरी रोकना है। इसी कार्य को बिजली विभाग की टीम कर रही है। कुछ लोग राजनीति से प्रेरित होकर इस तरह की शिकायत कर रहे हैं या गलत कार्य को बढ़ावा दे रहे हैं।

मैं अपने कार्य को पूरी तरह ईमानदारी से कर रहा हूँ। अधिकारी चाहे तो इस मामले की जांच-पड़ताल कर सकते हैं। मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं।

ये भी पढ़ें: बस्ती : पुलिस में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले

शाहजहांपुर: अल्हागंज और मिर्जापुर क्षेत्र में देर रात ड्रोन कैमरे उड़ने से दहशत, वीडियो वायरल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें