
गाजियाबाद। साहिबाबाद मंडी में भड़काऊ भाषण देने और मंडी सचिव व उनकी पत्नी के बारे में अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है।
11 अगस्त को दो पक्षों के विवाद के दौरान यादव के भाषण से बैठक का माहौल बिगड़ गया था, जिसके बाद फायरिंग हुई और एक युवक घायल हो गया था। मंडी सचिव की पत्नी ने यादव सहित 150 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
बता दें कि, 11 अगस्त को मंडी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दौरान एक बैठक चल रही थी। इसी बीच बिजेंद्र यादव ने भाषण देना शुरू किया, जिससे पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया।
इसी तनाव के दौरान, एक पक्ष ने बैठक में खुलेआम फायरिंग कर दी, जिसमें सचिन नामक युवक घायल हो गया।
मंडी सचिव की पत्नी ने इस मामले में बिजेंद्र यादव समेत 150 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, जो इसी मामले की जांच के तहत की गई है।