
प्रतिदिन आग लगने की सूचना हो रही प्राप्त
ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में कपड़ा फैक्ट्री में लगी भयंकर आग
पुलिस और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
पुलिस के तत्परता से फैक्ट्री में कार्य कर रहे मजदूरों को रेस्क्यू पर निकाला बाहर
200 से अधिक मजदूर कर रहे थे फैक्ट्री में कार्य
गाजियाबाद। लोनी के ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया में ममता चौक के पास कपड़ा फैक्ट्री में भयंकर आग लगने से जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं फायर ब्रिगेड और पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। गनीमत यह रही कि पुलिस की तत्परता के चलते फैक्ट्री में दो सौ से अधिक कर्मचारी कार्य कर रहे थे। आग संभवत शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित इंडो इंडिया के नाम से कपड़े के रोल बनाने वाली व प्रिंटिंग की फैक्ट्री में सुबह कर्मचारियों द्वारा सूचना दी गई की फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई है। आग लगने की सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी ।
फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का कार्य किया गया। हालांकि गनीमत यह रही की फैक्ट्री में उस समय करीब 200 से अधिक मजदूर कार्य कर रहे थे। पुलिस द्वारा सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया और आग पर फायर ब्रिगेड की सहायता से काबू पाया गया है। फैक्ट्री में लगी आग से लाखों रुपए के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
आग किन कारणों से लगी है इस मामले की जांच पड़ताल भी की जा रही है। चश्मदीद के अनुसार संभवत आग शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका भी जताई जा रही है। फैक्ट्री में कागज के थैलों कपड़े के थाई को आदि पर प्रिंटिंग का कार्य किया जाता है। पुलिस की तत्परता से सभी कर्मचारियों को फैक्ट्री से बाहर निकाल कर आग पर काबू पाने का कार्य किया गया फायर ब्रिगेड और पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के चलते आज को बुझाया गया है।
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रोनिका सिटी के औद्योगिक क्षेत्र में इंडो इंडिया के नाम से फैक्ट्री में आग लगी थी। जिसको फायर ब्रिगेड की सहायता से बुझाने का कार्य किया गया है। कोई जानहानी नहीं है। आग किन कारणों से लगी है। इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।