
गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र स्थित राजबाग कॉलोनी ट्रांसपोर्ट कि पार्किंग मे बड़ा हादसा। पार्किंग में खड़े पहले एक ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने 6 ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पानी के पाइप से आग बुझाने का प्रयास किया।
थाना साहिबाबाद के राज बाग़ वृंदावन गार्डन क्षेत्र में पार्किंग के अंदर खड़े ट्रकों में आग लगने के कारण चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया है। रह-रहकर धमाके हो रहे हैं।
गाजियाबाद में बृहस्पतिवार दोपहर आग ने तांड़व मचा दिया। राजनगर एक्सटेंशन स्थित माउंट ग्रीन फार्म हाउस में आग लग गई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाडिय़ों को रवाना किया गया है। फार्म हाउस में आग किस वजह से लगी है, अभी इसका पता नहीं चल सका है। जांच के बाद ही आग लगने का कारण सामने आ सकेगा।
वहीं साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन गार्डन के पास ट्रांसपोर्ट पार्किंग में खड़े ट्रकों में भी आग लग गई। आग की सूचना पर अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुटे हुए हैं। आग के कारण पार्किंग में खड़े ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया है।
आग किन कारणों से लगी इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। पार्किंग में खड़े ट्रकों में सामान भी भरा हुआ था जो आग के कारण पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। गाजियाबाद के फार्म हाउस और पार्किंग के गोदाम में लगी आग से आसपास के इलाकों में भगदड़ मच गई। इस घटना में अभी तक कोई जनहानि का समाचार नहीं है। इसके अलावा राजनगर एक्सटेंशन स्थित माउंट ग्रीन फार्म हाउस में लगी आग ने पूरे फार्म हाउस को जलाकर राख बना दिया है।