गाजियाबाद : 25 हजारी इनामी बदमाश से हुई मुठभेड़, पुलिस की गोली से बदमाश हुआ घायल

गाजियाबाद। देहात कप्तान सुरेंद्रनाथ तिवारी के आदेश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना के नेतृत्व में भोजपुर पुलिस और स्वाट टीम ग्रामीण की 25 हजार के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ का मामला सामने आया है।

पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। भोजपुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान लूट की घटना करने वाला 25 हजार रूपये का इनामी बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक तमन्चा, एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस व लूट से सम्बन्धित 6500 रूपये नगद और पल्सर बाइक को बरामद किया गया है।

एसीपी अमित सक्सेना ने बताया कि भोजपुर पुलिस व स्वाट टीम ग्रामीण जोन द्वारा अपराध की रोकथाम के लिए पलौता फजलगढ चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी तभी एक बाइक सवार व्यक्ति पलौता की ओर से आता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस को देखकर चौराहे से मडैया की तरफ बाइक से तेजी से भागने लगा। जिसका पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो बारिश का मौसम व रास्ते में फिसलन होने के कारण चौराहे से मडैया की तरफ जाने वाली सडक पर कुछ ही दूरी पर बाइक फिसल कर गिर गई। जिसे पुलिस द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने अपने आप को घिरता देख पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।

पुलिस द्वारा अपना बचाव करते हुये जवाब में फायर किया जिसमें गोली चलाने वाले बदमाश के पैर मे गोली लगी। जिससे बदमाश घायल होकर नीचे गिर गया । पुलिस द्वारा बदमाश को पकडकर पूछताछ की गई तो पकडे गये बदमाश ने अपना नाम देवेन्द्र पुत्र रामबीर निवासी ग्राम शाहपुर कोटरा थाना पाली मुकिमपुर जनपद अलीगढ बताया।

घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश ने पूछताछ करने पर बताया कि 13 मई2025 को भोजपुर क्षेत्र में लूट की घटना की थी । इसके अलावा मैनें पहले भी अपने शौक पूरे करने के लिये लूट व चोरी आदि जैसी घटनाए अन्य जनपदो में की है।

यह भी पढ़े : Private Job Rules : अब प्राइवेट नौकरी में करना होगा 10 घंटे काम, इस राज्य में लागू हुआ नया नियम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें