गाजियाबाद: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो हुए लंगड़े, चार गिरफ्तार

गाजियाबाद। देश की राजधानी दिल्ली से सटे थाना ट्रोनिका सिटी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार किए गए है इनमें दो के पैर में गोली लगी है| जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चारों बदमाशों की शिनाख्त शानू पुत्र मुमताज़ अंसारी, सनी उर्फ लल्ला पुत्र राधे लाल , शिवम उर्फ शुभम उर्फ कसीनो और परवेज के रूप में हुई है| ये सभी लोनी गाजियाबाद के निवासी है| शिवम और परवेज के पैर में गोली लगी है|

बदमाशों पर लूट चोरी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं । यह जानकारी एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने दी | उन्होंने बताया कि इनके कब्जे से लूटे हुए 10 मोबाइल एवं दो अदद अवैध तमंचे खोखा कारतूस बरामद किया गया है। ट्रॉनिका सिटी पुलिस द्वारा आवास विकास जंगलों में बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान शिवम उर्फ शुभम उर्फ कसीनो और परवेज पुलिस मुठभेड़ पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में उनके दो अन्य साथियों शानू और सनी उर्फ लल्ला को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चारो शातिर किस्म के बदमाश हैं जिन पर हत्या, डकैती, लूट, हत्या के प्रयास के मुकदमे पंजीकृत है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई