रेस्टोरेंट में थूक लगाकर तंदूरी रोटी बना रहा था शख्स, गाजियाबाद में रेस्तरां कर्मचारी जावेद गिरफ्तार

Gaziabad Viral Video : गाजियाबाद के मधुबन-बापूधाम इलाके में एक बार फिर रसोइयों की घिनौनी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति चिंता को बढ़ा दिया है। इस वीडियो में एक रेस्टोरेंट के कारीगर जावेद अंसारी को तंदूर में रोटी डालने से पहले उस पर थूकते हुए देखा गया है। मामला वर्धमानपुरम चौकी के पास स्थित ‘A-1 नॉन वेज’ रेस्टोरेंट का है, जहां यह घटना हुई।

खबरों के अनुसार, थाना क्षेत्र की एक ग्राहक ने जब यह हरकत देखी और वीडियो बना लिया, तो उसके बाद हंगामा मच गया। स्थानीय लोगों ने आरोपी जावेद अंसारी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है। सहायक पुलिस आयुक्त, कविनगर सूर्य बली मौर्य ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और उसकी जांच की जा रही है।

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि रेस्टोरेंट के पास जरूरी लाइसेंस और साफ-सफाई के मानकों का पालन हुआ था या नहीं। यह मामला सिर्फ स्वच्छता का ही नहीं, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य का भी गंभीर सवाल खड़ा करता है।

यह पहली बार नहीं है जब गाजियाबाद में ऐसी घटना सामने आई हो। कुछ महीने पहले ही लोनी के टीला मोड़ स्थित एक होटल का ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक कारीगर तंदूर में रोटी बनाते समय उस पर थूक रहा था। उस समय भी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था, लेकिन होटल का मालिक फरार हो गया था और होटल बंद कर दिया गया था।

इन घटनाओं ने लोगों में स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर चिंता को बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया पर लोग इन वीडियो को देखकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और ऐसे मामलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : Land For Job Scam Case : बुरे फंसे लालू यादव, लैंड फॉर जॉब केस में आरोप तय; कोर्ट ने कहा- ‘फैमिली क्रिमिनल सिंडिकेड है’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें