गाजियाबाद : इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत

  • पहचान के प्रयास में जुटी पुलिस
  • गाजियाबाद से हापुड़ जा रही थी ट्रेन

गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के जेल रोड पुलिस चौकी से आगे इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आकर बुजुर्ग व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस द्वारा घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । फिलहाल मृतक की पहचान न होने के चलते सोशल मीडिया के जरिए व्यक्ति की पहचान के प्रयास कराए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रात्रि करीब 8:15 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति गाजियाबाद से हापुड़ जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आ गया। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और देखा तो व्यक्ति गंभीर में है। घायल अवस्था में अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि मृतक व्यक्ति ट्रेन से कहीं जा रहा था या ट्रैक पार कर रहा था, इस मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है ।

फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की उम्र लगभग 45 साल के करीब रही होगी। सोशल मीडिया के जरिए मृतक व्यक्ति की पहचान के प्रयास कराए जा रहे हैं । पुलिस ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। और पहचान कराई जा रही है। जल्द ही पहचान करा ली जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें