गाजियाबाद: सपा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन, बेहोश हुए बीजेपी विधायक

  • राणा सांगा को लेकर सपा सांसद ने की थी टिप्पणी
  • जिसके विरोध मे कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया
  • बीजेपी विधायक ने अपने समर्थकों के साथ ज्ञापन भी सौंपा

गाजियाबाद। सपा सांसद की राणा सांगा को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में जन आंदोलन हुआ, जिसमें भाजपा विधायक ने भी भाग लिया। कलेक्ट्रेट परिसर में किए गए इस धरना प्रदर्शन के दौरान अचानक लोनी विधायक की तबीयत बिगड़ गई, और वह बेहोश होकर गिर पड़े। उनके समर्थकों ने तुरंत उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अच्छी खबर यह है कि अब विधायक की तबियत में सुधार बताया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, लोनी विधायक अपने क्षेत्र की कलश यात्रा के दौरान हुए बवाल के बाद से निरंतर उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इसी संदर्भ में, उन्होंने अनशन पर जाने का निर्णय लिया था, जिसमें उन्होंने अन्न-जल का सेवन भी नहीं किया था। इस अनिश्चितता की वजह से उनकी तबियत बिगड़ गई।

भाजपा विधायक की स्थिति में सुधार होने के बाद उनके समर्थक समाधान की उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी आवाज़ को सुना जाएगा और उनके क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर उचित कदम उठाए जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई