
गाजियाबाद : नगर निगम द्वारा ढबारसी गांव में बनाए गए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को लेकर लगातार धरना-प्रदर्शन किए जाने और कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में स्थानीय लोगों द्वारा कूड़े से भरे डंपरों को रोकने के प्रकरण पर नगर निगम के अधिकारी द्वारा आठ नामजद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।
जानकारी के अनुसार, मसूरी थाना क्षेत्र के ढबारसी गांव में डंपिंग ग्राउंड को लेकर पूर्व में किसानों और स्थानीय लोगों द्वारा धरना-प्रदर्शन कर इसे हटाने की मांग की गई थी। कार्य में बाधा पहुंचाने के मामलों को देखते हुए पुलिस ने पहले भी मुकदमे दर्ज कर कुछ लोगों को जेल भेजा था। मगर एक बार फिर सैकड़ों की तादाद में स्थानीय महिला-पुरुषों द्वारा लगातार धरना-प्रदर्शन कर डंपिंग ग्राउंड को वहां से हटाने की मांग डीएम और जिला प्रशासन से की जा रही है।
इसी कड़ी में, चार दिन से चल रहे धरना-प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों ने डंपिंग ग्राउंड को घेर लिया। एसीपी लिपि नागायच ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम के हिमांशु भारद्वाज, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, कविनगर जोन द्वारा एक शिकायत पत्र दिया गया, जिसमें ड्राइवर के साथ अभद्र व्यवहार, मारपीट, धमकी और कार्य में बाधा पहुंचाने जैसे आरोप लगाए गए। इस आधार पर असलम चौधरी, सैफ अली, मुकर्रम, इस्तकार, रराजिब, मुजफ्फर, नदीम, रियाज और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
महिलाओं ने भी दी जमीन मालिक सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ शिकायत
स्थानीय महिलाओं का आरोप है कि जब वे शांतिपूर्ण तरीके से धरना-प्रदर्शन कर अपने घरों को वापस जा रही थीं, तभी जमीन मालिक और उसके 8-10 लोगों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि उन्होंने कहा, अगर तुम दोबारा यहां आईं, तो तुम्हें जान से मार देंगे और तुम्हारी इज्जत को तार-तार कर देंगे।
महिलाओं का कहना है कि यहां बने डंपिंग ग्राउंड की वजह से बच्चे और महिलाएं कूड़े की बदबू से बीमार हो रहे हैं और दमा के मरीज बढ़ रहे हैं। बरसात के मौसम में यहां की सड़कें खराब हो गई हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों को पानी और गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता है। इस मामले की शिकायत जिला प्रशासन से भी की गई है और शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया गया है, मगर दबंग लोगों ने दबंगई दिखाते हुए इज्जत को तार-तार करने, जान से मारने की धमकी देने, गाली-गलौज करने और अभद्र व्यवहार करने जैसी हरकत की है। इसकी शिकायत थाने में दी गई है।
ये भी पढ़ें: सीतापुर : संदना गौशाला में गौवंश की दयनीय स्थिति, प्रशासन ने शुरू की जांच
गाजियाबाद : एसीपी प्रियाश्री पाल की सख्ती पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल