Ghaziabad : नशे की लत ने बना दिया अपराधी

  • ड्राइवर की नोकरी छोड़ पड़ गया बन गया हत्या आरोपी
  • ट्रोनिका सिटी पुलिस ने किया चैलेंजिग हत्याकांड का खुलासा
  • आरोपी को पहुंचाया बड़े घर

Ghaziabad : देहात कप्तान सुरेंद्रनाथ तिवारी के आदेश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम और थाना प्रभारी श्रवण गौतम के नेतृत्व में ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 48 घण्टे के अन्दर ब्लाइंड मर्डर करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आला कत्ल लोहे की रॉड बरामद की गई है।

एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि 01.10.2025 को थाना ट्रोनिका सिटी पर वादी द्वारा तहरीर दी गयी कि वादी के भाई अब्दुल रहमान उम्र करीब 58 वर्ष जो कबाडी का गोदाम करता है। उसको अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी करने के उद्देश्य से गोदाम के अन्दर घुसकर सिर में भारी वस्तु से चोट मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी। सिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हत्याकांड के खुलासे का प्रयास किया गया। इसी बीच ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा ब्लाइंड मर्डर की घटना का 48 घण्टे के अन्दर सफल खुलासा करते हुये प्रकाश में आये हत्याकांड को अंजाम देने वाले सुमित कुमार उर्फ हनी पुत्र विजय कुमार निवासी इलायचीपुर रोड कासिम विहार निकट फेस 2 थाना ट्रोनिका सिटी को ख्वाजा पार्क इलायचीपुर चौकी क्षेत्र सिग्नेचर सिटी से हिरासत पुलिस में लिया गया।पूछताछ करने पर आरोपी सुमित कुमार उर्फ हनी ने बताया कि मुझे नशा करने का शौक है। इलायचीपुर रोड के किनारे कबाडी का गौदाम है, मैं वहां आता जाता था।

मैंने अन्दर गौदाम में भी घूम कर देखा था उसके अन्दर मुझे पीतल, तांबे का सामान रखा हुआ दिखाई दिया था। मेरे मन में लालच आ गया था। मैने स्वयं योजना बनाई थी। रामलीला चल रही थी, लोग व्यस्त है। मैं पिछली तरफ से कूद कर गोदाम के अन्दर घुसा और सामान की चोरी करके ठेली में रखकर ले जाने लगा। मेरे पैरो की आवाज से कबाडी जाग गया और शौर मचाने की कोशिश की तथा कहने लगा की तू चोरी करके सामान कहाँ ले जा रहा है। तेरे खिलाफ रिपोर्ट करूंगा। मैंने अपने आप को पकडे जाने के डर से आवेश में आकर पास में ही पड़े लोहे का रॉड उठाकर उसके सिर पर वार किया जिससे वह मौके पर बेहोश होकर गिर गया था तथा सिर से खून निकलने लगा था। मैंने सोचा कि यह मर गया है और मै पकडे जाने के डर से बाहर सडक पर ठेली सामान सहित छोडकर भाग गया था। मैं ख्वाजा पार्क में अपने मिलने वाले से घटना के बारे में उस व्यक्ति के बारे मे जानकारी करने आया था किसी ने मेरी मुखबिरी करके मुझे पकडवा दिया। हत्या रूपी के पास से घटना में इस्तेमाल आला कत्ल को भी बरामद कर लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें