Ghaziabad : 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में पुलिस उपमहानिरीक्षक ने किया आरटीसी निरीक्षण

Ghaziabad : 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में पुलिस उपमहानिरीक्षक, अनुभाग मेरठ कल्पना सक्सेना (आईपीएस) ने आरटीसी (भ्रमण/निरीक्षण) किया। इस अवसर पर वाहिनी के सेनानायक दिनेश यादव (आईपीएस) भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक ने आरटीसी विद्यालय, छात्रावास, भोजनालय एवं कंप्यूटर लैब का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक सुधार और बेहतर संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के बाद कल्पना सक्सेना ने प्रशिक्षु महिला आरक्षी नायक पुलिस कर्मियों का सम्मेलन कर उन्होंने प्रशिक्षुओं की समस्याएं व सुझाव सुने और उनके समाधान के लिए आश्वासन दिया। उन्होंने प्रशिक्षुओं को अनुशासन, परिश्रम और सेवा भावना के साथ प्रशिक्षण में पूरी निष्ठा से जुड़ने की प्रेरणा दी।

उन्होंने ने कहा कि महिला आरक्षियों की भूमिका आज पुलिस बल में अत्यंत महत्वपूर्ण है और उन्हें पेशेवर दक्षता व आत्मविश्वास के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण के दौरान आधुनिक तकनीक और संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर वाहिनी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें