अमेरिका की सियासत में गाजियाबाद की बेटी की गूंज, घर पहुंचते ही मिलने वालों का लगा तांता

गाजियाबाद। अमेरिका की राजनीति में भारत का परचम लहराने वाली उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद कि मूल निवासी सबा हैदर अमेरिका में अपने देश प्रदेश का नाम रोशन कर एक प्रेरणास्रोत मिसाल बन गई है। सबा हैदर ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की।

सबा हैदर ने बताया कि उन्होंने नवंबर 2024 में अमेरिका में ड्यूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार को आठ हजार से अधिक वोटो से हराकर बड़ी जीत दर्ज की थी। अमेरिका में जीत हासिल करने के बाद पहली बार सबा हैदर भारत अपने वतन लौटी है। गाजियाबाद स्थित सभा हैदर के घर लगातार उनसे मिलने वाले का तांता लगा हुआ है।

सबा हैदर ने अपनी लगन और मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है उनका कहना है कि यहां तक पहुंचने में माता-पिता और पति का अहम योगदान रहा है। अमेरिका में मंदिरों पर हो रहे हमले को लेकर सबा हैदर ने कहा ये सरासर गलत है। हम किसी भी प्रकार के हिंसात्मक प्रदर्शन का समर्थन नहीं करते हैं शांतिपूर्वक तरीके से समर्थन करने का सबका अधिकार है।

सबा हैदर की दैनिक भास्कर की खास बातचीत के अंश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई