गाजियाबाद क्राइम ब्रांच का बड़ा खुलासा, 44 लाख की अवैध शराब बरामद

गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ की क्राइम ब्रांच टीम को लगता है जादुई छड़ी प्राप्त हो गई है। जिसके अंतर्गत क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा ताबड़तोड़ खुलासे किये जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत जहां क्राइम ब्रांच टीम द्वारा एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह के निर्देशन में एसीपी क्राइम और क्राइम ब्रांच प्रभारी के नेतृत्व में टीम द्वारा एक झटके में ही अवैध शराब और अफीम पकड़ी गई, उससे कहीं ना कहीं पुलिस कार्य प्रणाली भी मजबूत होते हुई नजर आ रही है। अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 44 लाख रूपये कीमत की अवैध शराब व एक आईसर कैन्टर ट्रक बन्द बॉडी सहित बरामद किया गया। एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच गाजियाबाद द्वारा चंडीगढ से अवैध अग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर तस्कर को अवैध शराब से भरी आईसर कैन्टर बन्द बॉडी के साथ थाना वेव सिटी क्षेत्र से गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। आईसर कैन्टर बन्द बॉडी मे चंडीगढ की मैकडॉवेल नम्बर-1 ब्राण्ड की अवैध अग्रेजी शराब की तस्करी कर लाई जा रही कुल 600 पेटियाँ बरामद हुई। तस्करी कर लाई जा रही बरामद अवैध शराब की अनुमानित कीमत लगभग 44 लाख रुपये बताई जा रही है। जो सिर्फ चंडीगढ मे ही बिक्री के लिए अधिकृत है। पूछताछ पर तस्कर अनूप सिंह ने बताया कि वह छठी फेल है पढाई छोडने के बाद इसने ड्राईविंग का काम सीखा तथा पिछले 20 वर्षों से ट्रक ड्राईविंग का काम करता है। ट्रक ड्राईविंग के काम में ज्यादा आमदनी ना हो पाने व ज्यादातर बाहर रहने के कारण अनूप सिंह परेशान रहने लगा। वर्ष 2021-2022 में अनूप सिंह जीन्द हरियाणा के रहने वाले राममेहर के सम्पर्क में आया जो बिहार सरकार द्वारा अपने राज्य मे शराब की बिक्री बैन किये जाने के कारण हरियाणा, पंजाब व हिमाचल प्रदेश से अवैध शराब तस्करी करके बिहार सप्लाई करता था । जिसमें उसको काफी फायदा होता था। उसको ऐसे ड्राईवर की आवश्यक्ता थी जो उसके शराब की तस्करी की गाडियों को बिहार पहुँचा सके। शराब तस्करी के काम मे ज्यादा आमदनी होने के कारण अनूप सिह राममेहर के साथ अवैध शराब तस्करी का काम करने लगा तथा राममेहर के द्वारा हरियाणा, पंजाब व हिमाचल प्रदेश से तस्करी की गयी अवैध शराब को बिहार पहुंचाने लगा। प्रत्येक चक्कर के पचास हज़ार रुपए मिलते थे। लेकिन मार्च 2023 मे अनूप सिह बिहार मे अवैध शराब की तस्करी करने में जिला सहरसा बिहार से जेल चला गया । करीब 8-9 माह जेल में रहने के बाद अनूप सिंह जेल से छूटकर भोला निवासी हसनगढ जनपद रोहतक हरियाणा व रामनिवास निवासी झुन्झनु राजस्थान के सम्पर्क में आया। जो साथ मिलकर हरियाणा व पंजाब से अवैध शराब तस्करी करके बिहार भेजते थे। शराब तस्करी के काम मे ज्यादा आमदनी के लालच के कारण अनूप सिंह फिर शराब तस्करी में लिप्त हो गया और वह भोला और रामनिवास के द्वारा ज्यादा पैसे देने के कारण उनके साथ मिलकर अवैध शराब की तस्करी कर बिहार पहुंचाने लगा। जिससे काफी आमदनी होने लगी। शराब तस्करी के लिये यह आयसर कैंटर रामनिवास ने थाणे महाराष्ट्र के पते पर लिया था। 12 मार्च 2024 को क्राईम ब्रांच ने अनूप सिंह को आईसर कैन्टर ट्रक जिसमे 501 पेटी अग्रेजी शराब पंजाब से तस्करी कर लायी जा रही थी को मुराद नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसमें 2 माह 14 दिन जेल में रहने के बाद अनूप जेल से बाहर आया था कुछ दिन अपने भाई की परचून की दुकान पर बैठने के बाद वह फिर विजयपाल निवासी रोहतक के सम्पर्क में आया फिर अवैध शराब की तस्करी में लिप्त हो गया। तस्कर अनूप सिंह व विजयपाल ने आईसर कैन्टर बन्द बॉडी किराये पर ले रखा है। शराब को ट्रक मे लोड करने के बाद उसको बन्द करके सील लगा देते है। बिहार में शराब बन्दी होने के कारण शराब तस्करी में काफी आमदनी होती है जिससे ये लोग अपने घर के खर्चे व अपने शौक पूरे करते है।तस्कर से पूछताछ पर अवैध शराब के बिक्री व तस्करी करने वाले अपराधियों के सम्बन्ध में कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिली हैं। निश्चित रूप से इस प्रकार की पुलिस कार्यवाही से अवैध शराब की तस्करी व उससे होने वाली राजस्व की हानि को रोकने में निश्चित रूप से रोक लगेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत