गाजियाबाद: क्राइम ब्रांच ने पकड़ा गैंगस्टर एक्ट का 25 हजार का इनामी बदमाश

गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा की स्पेशल टीम यानी की क्राइम ब्रांच टीम ने काफी समय से फरार चल रहे गैंगस्टर एक्ट में फरार 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जो मधुबन बापूधाम के गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहा था। एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम ने थाना मधुबन बापूधाम के गैंगस्टर के मामले में फरार शातिर जावेद सैफी को थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र से गिरफ्तार करने मे सफलता अर्जित की गई है।

शातिर जावेद सैफी गैंगस्टर एक्ट मे लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पूछताछ पर शातिर जावेद सैफी ने बतया कि वह 5वीं तक पढ़ा है उसके पिता नशे के आदि थे जो नशे में रहकर परिवार के सदस्यों से मारपीट करते थे और घर में खर्चा भी नही देते थे, इसी कारण जब जावेद सैफी 10-12 वर्ष का था तो जावेद की माता ने उसे उसकी मौसी के पास अपरकोट बुलन्दशहर भेज दिया। मौसी के लडको के साथ उसने खराद मशीन पर खराद का काम सीखा और वहीं खरादी का काम करने लगा। उसके मौसी के लडके शाह फहद का मिलना जुलना ऐसे लोगो से हो गया जो अवैध असलहे बनाते थे। जावेद सैफी ने भी उनके साथ खराद मशीन पर अवैध असलहा बनाना सीख लिया।

शाह फहद ने अपना अवैध शस्त्रों को बनाने व उसकी सप्लाई करने का एक संगठित गिरोह बना लिया। साथ ही गाजियाबाद में फैक्ट्री एरिया मोरटा में मशीनरियों के पार्टस् बनाने की एक फैक्ट्री लगा ली। उस फैक्ट्री के अन्दर ही अवैध शस्त्र बनाने का भी काम करने लगे। उस शस्त्र फैक्ट्री में जावेद सैफी खराद मशीन पर पिस्टल व तमंचे तैयार करता था। जिन्हे बेच कर इस गिरोह के लोग काफी पैसे कमाते थे। इनका अवैध शस्त्र बनाने व बेचने का एक संगठित गिरोह है। 25 जुलाई 2023 को जावेद सैफी अपने साथियों शाह फहद, सादिक व शिवम के साथ अवैध शस्व फैक्ट्री से ही गिरफ्तार किया गया था। इनके कब्जे से बनी व अधबनी काफी मात्रा में पिस्टल, तमंचे व कारतूस व अन्य उपकरण तथा असलहो को बेचने से प्राप्त एक लाख 58 हजार रूपये बरामद हुए थे।

शातिर जावेद सैफी व उसके साथियों का एक अपराधिक गिरोह है। इस गिरोह के द्वारा अवैध फैक्ट्री में अवैध हथियार बनाने जैसा संगीन अपराध कारित किया जाता था। उन अवैध शस्त्रों को बेचकर ये लोग आर्थिक लाभ प्राप्त करते थे और उन पैसो से अपने खर्चे व शौक पूरे करते थे। इस गिरोह के विरूद्ध थाना मधुबन बापूधाम पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत था जिसमे जावेद सैफी उपरोक्त लगातार फरार चल रहा था। गिरफ्तार शातिर जावेद सैफी पुत्र सलीम सैफी निवासी मयूर विहार डासना थाना मसूरी गाजियाबाद है। गाजियाबाद में दो मुकदमे दर्ज है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…