गाजियाबाद : घर के बाहर टहल रहा था ठेकेदार, बाइक सवार ने मारी गोली

गाजियाबाद : नंदग्राम थाना क्षेत्र की दीनदयाल पुरी में बुधवार की रात मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने 35 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गये। मरने वाले का भाई हिस्ट्रीशीटर बदमाश बताया जा रहा है जबकि मृतक सड़क निर्माण का ठेकेदार था। इस मामले में मृतक के भाई ने तीन लोगों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डीपी सिटी राजेश कुमार के मुताबिक हमला करने वाले युवक का नाम चंचल जाटव था और उसकी उम्र 35 साल थी । वह दीनदयालपुरी में रहता था और सड़क निर्माण का ठेकेदार था। उसका भाई हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिसका नाम कुलदीप है । उसके खिलाफ पुलिस में कुल 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि चंचल जाटव बुधवार की देर रात अपने घर के बाहर टहल रहा था। तभी तीन युवक मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे और चंचल की गोली मार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। मृतक के भाई जॉनी ने नई बस्ती निवासी प्रशांत तथा राजनगर एक्सटेंशन निवासी गौरव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में एक अन्य हमलावर को अज्ञात दर्शाया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog