
- छह बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्रवाई
Ghaziabad : पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ के आदेश पर अपराधों में लिप्त और लगातार अपराध करने वाले छह बदमाशों पर कमिश्नरेट पुलिस ने हल्ला बोलते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसके अंतर्गत छह बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का दावा कमिश्नरेट पुलिस ने किया है।
पुलिस के अनुसार, नगर जोन कप्तान धवल जायसवाल के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपराध नियंत्रण के लिए छह शातिर बदमाशों के खिलाफ थाना कविनगर पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इनके खिलाफ कमिश्नरेट और अन्य जनपदों के विभिन्न थानों पर 21 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
जिनका विवरण इस प्रकार है
- मनीष पुत्र देवेंद्र सिंह, निवासी कृष्ण बिहार कॉलोनी, लालकुआं थाना वेवसिटी, गाजियाबाद
- नितिन कुमार पुत्र सरदार, निवासी छोटा मोहल्ला, गांव खेड़ा थाना पिलखुआ, हापुड़
- सूरज यादव पुत्र अशोक यादव, निवासी शंकर विहार कॉलोनी, मानसरोवर, लालकुआं थाना वेवसिटी, गाजियाबाद
- अमित कुमार पुत्र रतिराम, निवासी मकान नं. 126 कृष्णा बिहार, लालकुआं थाना वेवसिटी, गाजियाबाद
- बृजेश पुत्र राजकुमार, निवासी छोटा मोहल्ला, गांव खेड़ा थाना पिलखुआ, हापुड़
- अंकुश उर्फ काले पुत्र कमल, निवासी ग्राम कुशलिया थाना मसूरी, गाजियाबाद
ये भी पढ़ें:Sitapur : नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया
परेशान न हों, इलाज में मदद करेगी सरकार : मुख्यमंत्री