
- कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नगर जोन में हुए तबादले, कई चौकी इंचार्ज और पीआरओ बदले गए
Ghaziabad : नगर जोन कप्तान धवल जायसवाल ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य से नगर जोन में 27 से अधिक दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। कई दरोगाओं को चौकी प्रभारी बनाया गया, जबकि कई के थाना क्षेत्र भी बदले गए। इसके अलावा नगर जोन कप्तान के पीआरओ में भी बदलाव किया गया।
जानकारी के अनुसार, नगर जोन में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने, पारदर्शिता और ईमानदारी से कार्य करने के निर्देश देते हुए नगर जोन कप्तान धवल जायसवाल ने निम्नलिखित तैनाती की:
- सब इंस्पेक्टर अंकित राठौर: विजयनगर से चौकी प्रभारी नवयुग मार्केट
- सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार: नवयुग मार्केट से थाना कोतवाली
- सब इंस्पेक्टर मनीष वर्मा: थाना विजयनगर से चौकी प्रभारी डासनागेट
- सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार: चौकी प्रभारी डासना गेट से पुलिस लाइन
- सब इंस्पेक्टर अशपाल: चौकी प्रभारी सिविल लाइन से चौकी प्रभारी सेक्टर तीन, राजनगर
- सब इंस्पेक्टर तिरेंद्र कुमार: कविनगर थाने से चौकी प्रभारी सिविल लाइन
- सब इंस्पेक्टर प्रशांत रावत: पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी सेक्टर 23
- सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश बघेल: सेक्टर 23 चौकी प्रभारी से थाना मधुबन बापूधाम
- सब इंस्पेक्टर सोनू: नगर कोतवाली से चौकी प्रभारी जल निगम, विजयनगर
- सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार: जल निगम चौकी से थाना कविनगर
- सब इंस्पेक्टर देवेश कुमार: पीआरओ नगर जोन से चौकी प्रभारी पुराना बस अड्डा
- सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार: साइबर सेल मधुबन बाबूराम से नगर जोन कप्तान का पीआरओ
- सब इंस्पेक्टर ऋषभ तिवारी: कविनगर से चौकी प्रभारी मेरठ तिराहा
- सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र प्रताप सिंह: पुलिस लाइन से थाना कोतवाली
- सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार: थाना विजयनगर से थाना कोतवाली
- सब इंस्पेक्टर भुदेव सिंह: नगर जोन से थाना कविनगर
- सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार: नगर जोन से थाना नंदग्राम
- सब इंस्पेक्टर दाराचंद: नगर जोन से थाना नंदग्राम
- सब इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह: नगर जोन से थाना नंदग्राम
- सब इंस्पेक्टर नफीसुद्दीन: नगर जोन से थाना सिहानीगेट
- सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार: नगर जोन से विजयनगर
- सब इंस्पेक्टर राजकुमार भास्कर: नगर जोन से थाना विजयनगर
- सब इंस्पेक्टर महेश चंद: नगर जोन से थाना कविनगर
- सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह: नगर जोन से थाना मधुबन बापूधाम
- सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार राजोरा: नगर जोन से थाना कविनगर
- सब इंस्पेक्टर प्रमोद शर्मा: नगर जोन से थाना मधुबन बापूधाम
- सब इंस्पेक्टर मुकेश चंद: नगर जोन से थाना कविनगर
नगर जोन कप्तान ने सभी अधीनस्थ कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे पारदर्शिता और ईमानदारी से काम करें, जनता और वादियों से बेहतर संवाद स्थापित करें, विवेचना में सक्रिय रहें और पीड़ितों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें। साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए विशेष हिदायत दी गई।
ये भी पढ़ें: Jalaun : तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल
Hardoi : कुल्हाड़ी से गला रेतकर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटी घायल