
गाजियाबाद। स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चला कर उन्हें आईना दिखाने का कार्य कर रहा है। इसी के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा खोड़ा इलाके में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की गई है। जिसके अंतर्गत 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया।
जानकारी के अनुसार बता दें कि खोड़ा क्षेत्र के प्रकाश नगर, आजाद विहार, इंदिरा विहार समेत अन्य इलाकों में बिना डिग्री के क्लीनिक चला रहे 13 झोलाछापों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा चिकित्सा विभाग की तरफ से नोडल अधिकारी की तहरीर पर फर्जी चिकित्सक पर दर्ज किया गया है। दरअसल तीन जून को खोड़ा इलाके में छापेमारी के दौरान सभी 13 डॉक्टरों के पास डिग्री नहीं मिली थी। स्वास्थ्य विभाग ने दो जुलाई तक कागजात जमा करने का समय दिया था। इसके बाद भी डिग्री न दिखा पाने की स्थिति में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
नोडल अधिकारी के अनुसार तीन जून को खोड़ा के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की गई थी। जिसमे मलिक जनरल फिजिशियन एवं चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. अब्दुल्ला मलिक, स्किन क्लीनिक के डॉ. एनडी प्रसाद, आरव क्लीनिक के डॉ.जनरल ओपीडी समेत कार्डियो फिजियोथेरेपी व अन्य नाम से संचालित हो रहे थे फर्जी क्लीनिक एसके खान, आसिफ क्लीनिक डॉ. वाजिद अली, साहिल हैल्थ क्लीनिक के डॉ. साहिल, दीपक मेडिकल सेंटर के बीडी सिंह, शिफा क्लीनिक के डॉ. अनादिल, डॉ. साहिल, एमएस क्लीनिक के डॉ. मनवीर, ब्राइट हेल्थ केयर के डॉ. सैफी, कार्डियो डायबिटीज एंड जनरल ओपीडी के संचालक डॉ. विकास और डॉ. विश्वास बिना डिग्री के मरीजों की जांच करते मिले।
विभागीय अधिकारियों ने सभी से कागजात मांगे गए तो मौके पर न तो डिग्री मिली और न ही कोई अन्य कागजात । उन्हें कार्यालय में प्रमाणपत्र जमा करने के लिए करीब एक माह का समय दिया गया। लेकिन वह डिग्री और कागजात जमा नहीं करा पाए।