Ghaziabad : दबंग ने सड़क पर युवती को छेड़ा, अश्लील हरकत की, विरोध करने पर आरोपी धमका कर कहा- ‘कपड़े उतार दूंगा, जो करना है कर ले’

Ghaziabad : गाजियाबाद में महिला सुरक्षा के दावों के बीच साहिबाबाद में एक और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। एक युवती के साथ एक युवक ने सड़क पर अभद्रता की और कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

लोनी में मूकबधिर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसकी आत्महत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि, अब साहिबाबाद थाना क्षेत्र में एक नया मामला प्रकाश में आया है। यहां एक युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।

आरोपित ने रास्ते में युवती पर कमेंट किया। जब युवती ने इसका विरोध किया, तो आरोपित ने अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ की और उसके कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। उसने सभी हदें पार करते हुए युवती को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि तुझे यहीं नंगा कर दूंगा, जो करना है कर ले, मैं किसी से नहीं डरता।

इसके बाद, पीड़िता साहिबाबाद थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

पीड़िता का कहना है कि वह 23 अगस्त की रात करीब साढ़े 10 बजे अपने घर से मेडिकल स्टोर से दवा लेने जा रही थी। रास्ते में, पड़ोस में रहने वाला एक युवक जो एसी मैकेनिक है, खड़ा था। उसने युवती को देखकर कमेंट किया, जिस पर युवती ने गुस्सा जाहिर किया।

उसके बाद, आरोपित ने युवती के साथ छेड़छाड़ की और अश्लील हरकतें कीं। युवती के विरोध करने पर, आरोपित ने बीच सड़क पर उसके कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। उसने धमकी दी कि वह उसे नंगा कर देगा, और कहा कि तुझे जो करना है कर ले, मैं किसी से नहीं डरता। आरोपित ने जान से मारने की भी धमकी दी।

फरार होने से पहले, आरोपित ने इस हरकत को अंजाम दिया। सड़क पर उसकी इस बदसलूकी से स्पष्ट है कि उसके भीतर पुलिस का खौफ नहीं है। इसके बाद, सहमी हुई युवती घर पहुंची और अपने परिजनों को पूरी बात बताई।

परिजन उसे साहिबाबाद थाने लेकर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है, और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़े : बच्चों को मां के कमरे से आ रही थी चीखने की आवाज! अंदर पापा कुल्हाड़ी से मम्मी मार रहे थे, पत्नी की हत्या कर पति फरार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें