
गाजियाबाद। देहात कप्तान सुरेंद्रनाथ तिवारी के आदेश पर एसीपी मोदीनगर के निर्देशन में कार्यवाहक थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना निवाडी पुलिस द्वारा हत्या की घटना करने वाले हत्यारोपी भाई को चंद घंटे के अन्दर गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल एक अवैध पिस्टल व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किये गए है।
एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि थाना निवाडी पर वादी उपदेश पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम पैंगा थाना निवाडी ने तहरीर दी कि 19.05.25 को समय करीब 21.10 बजे हमारे गांव के विक्रान्त उर्फ भूरा को उसके सगे भाई निशांत ने गोली मार दी है। जिसे संजय नगर अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया था। जहाँ पर डाक्टर द्वारा विक्रान्त उर्फ भूरा को मृत घोषित कर दिया गया। तहरीर के आधार पर थाना निवाडी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था।
इसी बीच कार्यवाहक प्रभारी निवाडी एवं पुलिस को मुखबिर की सूचना पर हत्या की घटना करने वाले आरोपी निशांत पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम पैंगा थाना निवाडी को वेदपाल के भट्टे के पास ग्राम शेरपुर मोदीनगर रोड से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल एक अवैध पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए है।
हत्यारोपी निशांत ने पूछताछ पर बताया, “मेरा भाई विक्रांत आपराधिक किस्म का व्यक्ति था तथा शराब पीने व नशा करने का आदी था। अक्सर मेरी माँ व पत्नि के साथ लडाई झगडा कर मारपीट करता था और अपने शौक पूरे करने के लिये रुपयों की मांग करता था। मेरी पत्नि पर भी बुरी नीयत रखता था। कल रात भी मेरा भाई नशे में पिस्टल लेकर घर पर आया था। मैं अपने 03 साल के बेटे को लेकर गेट पर पहुंचा तो मेरे भाई विक्रांत ने मेरे बेटे पर तंज कसा कि तू किसी की नाजायज औलाद है, जिस पर मुझे गुस्सा आ गया तथा हम दोनो में हाथापाई हो गयी। विक्रांत ने पिस्टल निकालकर मेरे उपर तान दी मैनें विक्रांत से पिस्टल छीनकर विक्रांत पर फायर कर दिये तथा लहूलुहान हालत में छोडकर भाग गया था।”
यह भी पढ़े : UP IAS Transfer : चार जिलों के DM व 14 IAS अफसरों का ट्रांसफर










