
- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था महिला का शव
- दोनों में चल रहा था प्रेम प्रसंग
- हत्याकांड का कर दिया पुलिस ने खुलासा
गाजियाबाद। ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के इलायची पुर गांव में 25 अप्रैल को एक बंद कमरे में मिले महिला के शव की शिनाख्त जहां दिल्ली निवासी पुष्पा देवी के रूप में हुई थी। वहीं पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए महिला के प्रेमी इमरान को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। देहात कप्तान सुरेंद्रनाथ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 अप्रैल को मकान मालिक फरासत शाह द्वारा पुलिस को सूचना दी गई की उसके घर के कमरे में जो किराए पर दिया हुआ है।
उसमें से कुछ बदबू आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलकर देखा तो एक महिला का शव पड़ा मिला था। जिससे दुर्गंध आ रही थी। संभवत महिला की हत्या दो-तीन दिन पहले की गई थी ऐसा प्रतीत हुआ। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसमें महिला की पहचान 40 वर्ष से पुष्पा देवी निवासी दिल्ली के रूप में हुई थी।

हालांकि इस बीच पूछताछ में पुलिस मालूम हुआ कि महिला और कमरा किराए पर लेकर रहने वाले इमरान के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और बीच-बीच में महिला इमरान से मिलने आया करती थी। पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट बेबी गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया था।
इसी बीच पुलिस द्वारा पकड़े गए इमरान से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि उसका और महिला के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह शादी के लिए महिला से कह रहा था और महिला शादी नहीं कर रही थी। इसी बीच दोनों में विवाद हुआ और विवाद के चलते उसने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। दोनों का दिल्ली में प्रेम प्रसंग शुरू हुआ और उसने इलायची पुर गांव में कमरा किराए पर लेकर रहने लगा था । हालांकि हत्या आरोपी ने हत्याकांड की घटना को कबूल किया है।