
- 09 जुलाई को हापुड़ में हुई थी नाबालिक किशोर की संदिग्ध मौत
- मृतक के भाई ने अपने जीजा पर लगाया था हत्या का आरोप
- जिला प्रशासन की देखरेख में कब्र से निकाला गया शव
- गाजियाबाद और हापुड पुलिस मौके पर रही मौजूद
गाजियाबाद। वेव सिटी थाना क्षेत्र के डासना में रहने वाले एक नाबालिक बच्चे की 9 जुलाई 2025 को हापुड़ थाना क्षेत्र के हापुड़ के एक गांव में संदिग्ध मौत हो गई थी। जिला प्रशासन हापुड़ टीम,पुलिस हापुड़ और फोरेंसिक टीम हापुड़ के द्वारा डासना पहुंचकर मृतक के शव को कब्र से बाहर निकाला गया है।
इस मामले में मृतक के भाई द्वारा अपनी जीजा पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया गया था। जिसमें पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करते हुए जिला प्रशासन के आदेश के बाद कब्र से शव निकालने का कार्य किया गया। हालांकि कब्र से शव वेव सिटी थाना क्षेत्र के डासना कब्रिस्तान से निकाला गया और जिला प्रशासन की देखरेख में हापुड़ और गाजियाबाद पुलिस की मौजूदगी में शव को निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

चश्मदीदों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि डासना निवासी गुफरान पुत्र फुरकान द्वारा हापुड़ पुलिस को एक तहरीर दी गई। जिसमें आरोप लगाया गया की 9 जुलाई को उनके नाबालिक भाई के साथ गलत कार्य करते हुए उसकी हत्या की घटना को उसके जीजा द्वारा अंजाम दिया गया। दरअसल मृतक एक के शव को घटना के बाद परिजनों द्वारा कब्रिस्तान में दफ़ीना कर दिया गया था। मगर कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि शरीर पर चोट के निशान थे। उसी को ध्यान में रखते हुए हापुड के हाफिजपुर थाने में शिकायती पत्र दिया गया था और मुकदमा पंजीकृत कराकर जिला प्रशासन से शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का आग्रह भी किया गया था।
पुलिस द्वारा जिला प्रशासन की देखरेख में हापुड़ और गाजियाबाद की वेवसिटी पुलिस की टीम द्वारा डासना पहुंचकर कब्रिस्तान से मृतक नाबालिक किशोर के शव को बाहर निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

एसीपी प्रियाश्री पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश में जिला प्रशासन की टीम और हापुड़ पुलिस की देखरेख में वेव सिटी पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मृतक के शव को बाहर निकाल कर हापुड़ पुलिस को सुपुर्द किया गया है। दरअसल मामला जनपद हापुड़ से जुड़ा है और मुकदमा भी हापुड़ में ही दर्ज है। फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था ठीक है और लॉ एंड ऑर्डर की कोई परेशानी नहीं है।
यह भी पढ़े : ‘तांत्रिक ने कहा था- बच्चे का कलेजा और खून ले आओ, पत्नी को वश में कर दूंगा’, चाचा ने की 6 वर्षीय भतीजे की हत्या