गाजियाबाद : लापता युवक का खंडहर में फंदे से लटकता मिला शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

गाजियाबाद : मसूरी थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास आरपीएफ की पुलिस चौकी के पास बने खंडहरों में एक लापता युवक का 9 दिन बाद फंदे से लटका हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक 16 जुलाई से लापता था, जिसकी परिजन और पुलिस तलाश कर रहे थे। हत्या या आत्महत्या को लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

हत्या की आशंका

स्थानीय पूर्व प्रधान शकील अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जुलाई को 18 वर्षीय शकील पुत्र वकील, निवासी अजीज नगर कॉलोनी जो आइसक्रीम का ठेला भी लगाता था, घर से बिना बताए चला गया था। उसकी तलाश पुलिस और परिजन कर रहे थे। शुक्रवार सुबह परिजनों को सूचना मिली कि एक युवक का शव रेलवे स्टेशन के पास खंडहर में लटका हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस, परिजन और स्थानीय ग्रामवासी मौके पर पहुंचे और युवक की पहचान शकील पुत्र वकील निवासी अजीज नगर कॉलोनी के रूप में की। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया गया है।

हत्या कर सुसाइड दर्शाने का प्रयास

मृतक के पिता वकील के अनुसार, उनका 18 वर्षीय पुत्र शकील 16 जुलाई से घर से लापता था, जिसकी तलाश की जा रही थी। इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि खंडहर में एक युवक का शव लटका हुआ है। शव देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने हत्या कर शव को वहां लटकाया है, क्योंकि मृतक के घुटने ज़मीन से लगे हुए थे और शरीर काला पड़ा हुआ था। कहीं न कहीं शव की पहचान छुपाने का भी प्रयास किया गया है। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पुत्र की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया गया है।

हत्या या आत्महत्या की हो रही जांच

एसीपी लिपि नागायच ने जानकारी देते हुए बताया कि मसूरी थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास एक 18 वर्षीय युवक का गले में फंदा लगा हुआ शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान शकील पुत्र वकील निवासी अजीज नगर कॉलोनी के रूप में हुई है। शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि शव लगभग 8–10 दिन पुराना है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और हत्या या आत्महत्या के एंगल से जांच की जा रही है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें