गाजियाबाद : भाजपा नेता ने जिला प्रशासन से सुनवाई न होने पर संगठन से लगाई गुहार

गाजियाबाद : डासना मंडल के अंतर्गत आने वाले इकला गांव में भाजपा नेता अमित नागर के मकान की दीवार बरसात के मौसम में गिर गई। इस मामले की शिकायत उन्होंने जिला प्रशासन के साथ-साथ अपने संगठन को भी दी। मगर आज तक किसी भी तरह की मदद न मिलने के कारण उन्होंने जिला प्रशासन और संगठन पर सवाल उठाए।

मुखिया अमित गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा गाजियाबाद और उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर महासभा, विधानसभा धौलाना ने आरोप लगाया कि 14 अगस्त 2025 को बारिश के कारण उनका सारा मकान गिर गया, लेकिन प्रशासन से अभी तक कोई मदद नहीं मिली। उन्होंने कहा कि उनका परिवार वर्षों से भारतीय जनता पार्टी की निस्वार्थ सेवा करता रहा है, फिर भी जनप्रतिनिधियों और संगठन के किसी सदस्य ने प्रशासन से मदद कराने का प्रयास नहीं किया।

अमित नागर ने आरोप लगाया कि गरीब कार्यकर्ता और जनता केवल वोट के समय ही याद आते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे किसी व्यक्तिगत मदद की मांग नहीं कर रहे, बल्कि सरकार और प्रशासन द्वारा आपदा राहत सुनिश्चित कराने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द सुनवाई नहीं हुई, तो वे मजबूरन अधिकारियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि प्रशासन मदद के लिए आवश्यक कार्रवाई करे, ताकि पार्टी और सरकार की छवि पर कोई असर न पड़े।

ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत

बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें