गाजियाबाद : चोर समझ कर तालिबानी सजा देने के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

गाजियाबाद : वेव सिटी थाना क्षेत्र के उस्मान कॉलोनी में एक शख्स को चोर समझकर लोगों द्वारा पेड़ से बांधकर पिटाई करने के मामले में, पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर हवालात का रास्ता दिखा दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि वेव सिटी थाना क्षेत्र के उस्मान कॉलोनी में विगत दिनों एक संदिग्ध युवक को लोगों ने चोर समझकर पेड़ से बांध दिया और उसकी पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सकुशल बचाकर मेडिकल जांच कराई। इसके बाद दर्जनों लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर नामजद आरोपियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई।

इसी क्रम में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य नामजद आरोपियों की तलाश जारी है। एसीपी वेव सिटी प्रिया श्रीपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उस्मान कॉलोनी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। घटना का संज्ञान लेते हुए 10 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

हालांकि, इस मामले में लोगों से अपील की जा रही है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

इस मामले में गिरफ्तार किए गए तीन युवक हैं

शहजाद पुत्र अहमदुल्लाही, निवासी पुरानी पैठ, डासना

फरमान पुत्र मुजीबुर्रहमान, निवासी उस्मान कॉलोनी, मदीना मस्जिद के पास, कस्बा डासना

अनस पुत्र रहीसुद्दीन, निवासी मोहल्ला बाजीगरान, कस्बा डासना

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और अन्य फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: मेरठ: ट्रक से टायर चुराकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, पांच गिरफ्तार

AI News : ये 40 नौकरियां हैं AI प्रहार से सुरक्षित, माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट ने बताया भरोसेमंद सच

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें