Ghaziabad : पुलिस कमिश्नर की एक और नई पहल, हर बुधवार प्रत्येक थानों पर होगा वादी संवाद दिवस

  • अधिकारी करेंगे समस्याओं का निस्तारण

Ghaziabad : एक बार फिर पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड द्वारा जनता हित को ध्यान में रखते हुए आमजन की समस्याओं का निस्तारण पर विशेष रूप से ध्यान देने के उद्देश्य से अब हर बुधवार को थाने में पुलिस के अधिकारियों की चौपाल लगनी शुरू होगी । उसका सबसे बड़ा कारण होगा कि अब चौपाल के जरिए पुलिस के अधिकारी वादी संवाद दिवस के रूप में कार्य करेंगे। पुलिस की इस पहल का जमकर प्रशंसा हो रही है। पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गोड़ के अनुसार बताया जा रहा है कि जनता को त्वरित पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण न्याय दिलाने के उद्देश्य से कमिश्नरेट में वादी संवाद नीति लागू की गई है।

जिसके तहत अब प्रत्येक बुद्धवार को सभी थानों पर वादी संवाद दिवस आयोजित किया जायेगा। इस वादी संवाद नीति के अन्तर्गत समस्त थाना प्रभारियों द्वारा प्रत्येक बुद्धवार को जनसुनवाई समय प्रातः 10.00 से दोपहर 02.00 बजे के दौरान विवेचनाधीन अभियोगों एफआईआर/एनसीआर तथा गुमशुदगी से सम्बन्धित वादी को थाने पर आमंत्रित कर सम्बन्धित विवेचकों के समक्ष संवाद स्थापित कर विवेचना की वर्तमान स्थिति एवं प्रगति से अवगत कराते हुए वादियों के सभी प्रश्नों का उचित, तथ्यात्मक एवं संतोषजनक उत्तर देते हुए संतुष्ट किया जाएगा। वादी संवाद दिवस में सम्बन्धित एसीपी अपने-अपने सर्किल के किसी एक थाना पर मौजूद रहेंगे।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य वादियों और पुलिस के बीच सार्थक संवाद स्थापित कर पारदर्शिता विश्वास एवं शीघ्र न्याय की प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ करना है। वादी संवाद दिवस गाजियाबाद पुलिस की एक जन सरोकार आधारित पहल है। इसका उद्देश्य सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक वादी को अपने मामले की सही जानकारी समय पर मिले एवं उन्हें न्याय की प्रक्रिया पर विश्वास और संतोष प्राप्त हो। यह पहल पुलिस व जनता के बीच आपसी सहयोग एवं विश्वास को और अधिक मजबूत करेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें