
गाजियाबाद: आकाश नगर में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक बुजुर्ग व्यापारी ने व्यापार में कर्ज होने पर घर में ही खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतार लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बॉडी के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
हालांकि, सुसाइड नोट में मृतक ने कई लोगों के नाम लिखे हैं, जिनसे वह कर्ज के चलते परेशान था और आत्महत्या का कारण भी पूरी तरह सुसाइड नोट में लिखा गया है। पुलिस परिजनों की तहरीर का इंतजार कर रही है।
एसीपी लिपि नागार्जुन ने जानकारी देते हुए बताया कि मसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर में एक 61 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ गया है।
मृतक की मंडी में “भारत” नाम से दुकान थी और वह काफी समय से परेशान चल रहा था। ये सारी बातें उसने सुसाइड नोट में लिखी हैं। इसी बीच कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
सूचना पर मौके पर पहुंचे तो जानकारी हुई कि करीब 61 वर्षीय मृतक योगेंद्र राघव उर्फ पप्पू, पुत्र स्वर्गीय रामदास सिंह, निवासी 261 आकाश नगर, थाना मसूरी है। जिनके द्वारा अपने चचेरे भाई राजकुमार, पुत्र मुंशी सिंह की लाइसेंसी सिंगल बैरल बंदूक से अपने घर के ऊपर के कमरे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली गई।
फॉरेंसिक व फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर जांच-पड़ताल की जा रही है। बंदूक को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सुसाइड नोट भी कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर के उपरांत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
कासगंज : बकरियों को चराने गई 10 वर्षीय नाबालिग से युवक ने किया दुष्कर्म
https://bhaskardigital.com/kasganj-a-youth-raped-a-10-year-old-minor/
भगवान राम की नगरी अयोध्या : एक बार फिर हुई शर्मसार, बुजुर्ग महिला को परिजनों नें छोड़ा सड़क किनारे हुई मौत
https://bhaskardigital.com/ayodhya-the-city-of-lord-ram-shamed-once/