गाजियाबाद : आवास विकास परिषद की संपत्तियों का आवंटन ड्रॉ संपन्न! 115 संपत्ति आवंटियों को मिला चाबियां लेने का हक

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के गाजियाबाद में 115 संपत्ति आवंटियों को आखिरकार अपनी संपत्तियों की चाबियां लेने का अधिकार मिल गया है। यह उन आवंटियों के लिए एक बड़ी राहत है जिन्हें लंबे समय से अपनी संपत्तियों का इंतजार था।

जिले में स्थित सिद्धार्थ विहार योजना, वसुन्धरा योजना एवं मण्डोला विहार योजना, गाजियाबाद के विभिन्न प्रकार के फ्लैटो (गंगा यमुना, हिंडन, शिखर, सपना।, सपना ।।, गुलमोहर इत्यादि) का विशेष पंजीकरण 1 मई 2025 से 16 जून 2025 तक आनलाइन खोला गया था, जिसमें पंजीकृत आवेदको के मध्य उनकी सहमति के आधार पर फ्लैटों का आवंटन / ड्रॉ, मंगलवार 29.जुलाई को परिषद की सेक्टर-16, सेन्ट्रल मार्केट वसुन्धरा गाजियाबाद के प्रथम तल पर स्थित हॉल में किया गया है।

उक्त आवंटन में परिषद गाजियाबाद में स्थित परिषद की सिद्धार्थ विहार योजना, वसुन्धरा योजना एवं मण्डोला विहार योजना की लगभग 115 सम्पत्ति आवंटित की गयी, जिसमें लगभग रू0 110 करोड राजस्व की प्राप्ति हुई। आवंटन समिति की अध्यक्षता अनिल कुमार सिंह, उप आवास आयुक्त, मेरठ जोन द्वारा की गयी।

ड्रा/आवंटन की बैठक में अनिल कुमार सिंह, उप आवास आयुक्त, मेरठ जोन। अजय मित्तल, अधीक्षण अभियन्ता, गाजियाबाद वृत्त। राकेश चन्द्रा, अधीक्षण अभियन्ता, मण्डोला वृत्त। निखिल महेश्वरी, अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-गाजियाबाद-1/3। विकास गौतम, अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-गाजियाबाद-2। सतेन्द्र कुमार, निर्माण खण्ड-बागपत-3 एवं नृपेन्द्र बहादुर सिंह, सम्पत्ति प्रबन्धक, गाजियाबाद ने भाग लिया

यह भी पढ़े : बागेश्वर धाम से एम्बुलेंस में जबरन भरकर यूपी ले जाई जा रही 13 महिलाएं पकड़ी गईं, पुलिस ने रोका तो सेवादारों ने बताया सच!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल