
गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में 25 मई 2025 को शातिर चोर कादिर को दबोचने आई नोएडा पुलिस टीम के जवान सौरभ देशवाल को उन्मादी भीड़ ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। आज गांव में पहली बार रौनक देखने को मिली।
इसी बीच, एआईएमआईएम के नेता सुनील पालीवाल और मनमोहन गामा नाहल गांव पहुंचे। ईद-उल-अजहा की नमाज के उपरांत, वे ईदगाह पर पहुंचे और नमाज पढ़ने वाले सभी नमाजियों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें ईद की शुभकामनाएं दीं। एआईएमआईएम नेता मनमोहन गामा और सुनील पालीवाल ने कहा, “हमारा धर्म नहीं सिखाता कि एक-दूसरे से बैर रखा जाए। इसी के चलते, गांव में जो स्थिति बनी थी, उसका समाधान मिलना जरूरी है।”

उन्होंने बताया कि नाहल गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था और लोगों का मनोबल डाउन था, इसलिए उन्होंने हौसला बढ़ाने का प्रयास किया। निर्दोष लोगों का ध्यान रखते हुए, गांव की खुशहाली और सौहार्द्र के लिए, उन्होंने सभी से एकजुटता और प्यार मोहब्बत के साथ त्योहार मनाने की अपील की।
इसके बाद, वे ईदगाह पर पहुंचकर नमाज़ियों के साथ ईद का पर्व मनाने गए। सभी को शुभकामनाएं दीं और इस अवसर पर पुष्प वर्षा कर भाईचारे, प्यार और मोहब्बत के साथ त्योहार मनाने का संदेश दिया।