
- सड़क दुर्घटना और जाम की समस्याओं को लेकर कार्यवाही
गाजियाबाद। कमिश्नरेट में जाम की समस्या एवं सड़कों के अवरोध होने के मामले को लेकर अब पुलिस पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। इसी कड़ी में एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी द्वारा अपनी टीम के साथ सड़कों पर उतरकर जहां निरीक्षण और जायजा ले रहे हैं। वहीं पुलिस कर्मचारियों को भी हिदायत और निर्देश के साथ उन्हें अवगत कराने का कार्य कर रहे हैं। शहर को जाम मुक्त रखने में जिस भी तरीके से प्रयास हो सकते हैं उन्हें किया जाए, हालांकि सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए ई-रिक्शा और ऑटो से एक्स्ट्रा सीट को हटाने का कार्य ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों द्वारा किया गया।
इस मामले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए शासन के आदेशों और उच्च अधिकारी के निर्देशन में बेहतर रोकथाम के कार्य किया जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत ऑटो और ई रिक्शा पर लगी एक्स्ट्रा सीट को हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहे हैं । जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश भी लगाया जा सके। हालांकि ऑटो और ई रिक्शा को भी चिन्हित किया जा रहे हैं जो रात में चलते हैं और असामाजिक तत्व किस्म के लोग घटनाओं का अंजाम देते हैं।
हालांकि इसी बीच उन्होंने बताया कि जाम की समस्या के निस्तारण के उद्देश्य से भी जाम प्वाइंटों पर व्यवस्थाओं को बनाने का कार्य किया जा रहा है। जाम पॉइंट से अतिक्रमण को हटाने का कार्य भी पुलिस की टीम कर रही है। सड़कों पर भीड़भाड़ वाली जगह पर ऑटो और ई रिक्शा से लगने वाले जाम के निस्तारण के लिए भी प्लान तैयार किया जा रहा है और सड़कों पर किसी भी तरह के जाम नहीं लगने दिया जाएगा। शहर को जाम मुक्त रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।
लिहाजा ऑटो और ई रिक्शा पर एक्स्ट्रा सीट होने से घटनाएं दुर्घटनाएं अधिक होती है। जिससे सड़क हादसे में मौत के मामले में सामने आ रहे थे। लिहाजा इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं और इस अभियान के तहत ऑटो से एक्स्ट्रा सीट हटाने का कार्य किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस की गूंज से कांपा पाकिस्तान…समझिए भारत की सबसे तेज क्रूज मिसाइल इतनी खास क्यों है?